आंध्र प्रदेश को छोड़कर पपीता उत्पादन में गुजरातसबसे आगे

0
25

फलों में पपीते का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक आता है पपीता. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-

papaya photoभारत में सबसे अधिक पपीते का उत्पादन गुजरात में होता है. आंध्र प्रदेश को छोड़कर गुजरात पपीता उत्पादन के मामले में सबसे आगे निकल गया है. यहां के किसान हर साल बंपर पपीते की पैदावार करते हैं. देश की कुल पपीता उत्पादन में गुजरात का 20.69 फीसदी की हिस्सेदारी है.

papaya imageइस फल का उपयोग पकाकर और कच्चा दोनों तरीके से किया जाता है. वहीं पपीता का उत्पादन गुजरात के बाद बड़े पैमाने पर आंध्र प्रदेश में होता है. यहां के किसान 16.72 फीसदी पपीते का उत्पादन करते हैं.

papaya ki khetiपपीते में भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार पाया जाता है. इसलिए लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. वहीं पपीता उत्पादन में तीसरा स्थान मध्य प्रदेश का है. यहां पपीते की 9.92 फीसदी पैदावार की जाती है
 

payaya farmingइसमें विटामिन-ए पाया जाता है. यह कई बीमारियों में लाभदायक माना जाता है. बात करें उत्पादन की तो चौथे पायदान पर महाराष्ट्र है. यहां के किसान 9.39 फीसदी पपीते का उत्पादन करते हैं.
 

papaya cropपपीता अपच की समस्याओं वाले लोगों के लिए रामबाण इलाज माना जाता है. वहीं पपीता उत्पादन में पांचवें स्थान कर्नाटक का है. यहां पपीते की 8.52 फीसदी पैदावार की जाती है.
 

papaya price

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार (2023-24) आंकड़ों के अनुसार पपीते के पैदावार में छठे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. यहां हर साल किसान 6.90 फीसदी पपीते का उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर लगभग 75 फीसदी उत्पादन करते हैं.