Home खेती किसानी बकरी पालन पर 90% सब्सिडी, अलग अलग राज्यों  में अलग नामो से...

बकरी पालन पर 90% सब्सिडी, अलग अलग राज्यों  में अलग नामो से योजना

0

बकरी पालन योजना के अंतर्गत किसानों को बकरी पालन के लिए 90 % सब्सीडी प्रदान की जाएगी। सरकार किसानों को खेती के साथ पशुपालन के लिए भी प्रेरित कर रही है।पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग अलग राज्यों  में अलग नामो से योजना शुरू कर रही है। सरकार द्वारा शुरू की गई बकरी पालन उत्थान योजना के अंतर्गत किसानों को 90 % सब्सीडी प्रदान की जा रही है। 

यह योजना मुख्य रूप से हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई है। इस योजना में आवेदन कर किसान मुनाफा उठा सकते है। बकरी पालन का यह व्यवसाय बहुत ही कम पैसों से शुरू किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री भेड़/ बकरी पालन उत्थान योजना ?

मुख्यमंत्री भेड़/ बकरी पालन उत्थान योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। 

इस योजना के अनुसार योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को 90 % की सब्सीडी प्रदान की जा रही है। इस व्यवसाय के लिए  पशुपालक बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकता है। 

वर्गानुसार किसानों को कितनी सब्सीडी दी जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत पशुपालको को बकरी पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत एससी ( SC ) वर्ग में  आने वाले किसानो को 90% सब्सीडी प्रदान की जाएगी। 

इसके अलावा एसटी ( ST ) और महिला  पशुपालकों को 33 % सब्सीडी, जबकि सामान्य वर्ग में आने वाले पशुपालको को 25 % सब्सीडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सीडी पशुपालकों द्वारा लिए गए लोन पर प्रदान की जाएगी। 

एसबीआई ( SBI ) द्वारा भी पशुपालकों को लोन दिया जा रहा है। हरियाणा राज्य के अलावा बकरी पालन पर उत्तरप्रदेश , राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश सरकार में अलग नामोद्वारा भी निर्धारित वर्गो के अनुसार सब्सीडी प्रदान की जा रही है।

बकरी पालन पर सब्सीडी प्राप्त करने के लिए शर्ते 

  1. इस योजना का लाभ केवल एससी वर्ग वाले ही पशुपालक उठा सकते है। 
  2. इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते है। 
  3. योजना में आवेदन करने वाले पशुपालक की आयु 18 -55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  4. ऐसा पशुपालक जो पहले से ही किसी ऐसे बकरी पालन योजना का लाभ उठा चुके है वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। 
  5. बकरी पालन योजना में आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है ?
  6. आवेदक का आधार कार्ड
  7. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  8. आवेदक का बीपीएल कार्ड
  9. आवेदक का पैन कार्ड
  10. आवेदक का प्रमाण पत्र
  11. आवेदन करते वक्त निर्धारित राशि का चेक
  12. शेड बनाने के लिए स्थान का सबूत
  13. आवेदक का मोबाइल नंबर
  14. बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  15. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  16. बकरी पालन बिज़नेस की रिपोर्ट
  17. 9 महीने का बैंक स्टेटमैंट
  18. एक एफिडेबिट
  19. बकरी पालन योजना में कैसे आवेदन करें 
  20. योजना में आवेदन करने के लिए सरल पोर्टल पर जाए, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी दे। उसके बाद वैलिडेट बटन पर क्लिक करें। 
  21. इसके बाद ईमेल पर आये हुए एसएमएस में लॉग इन की डिटेल दी हुई होगी जो आपको फिल करनी है। लॉग इन करने के बाद योजना का चयन करें। 
  22. इसके बाद योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर सामने आएगा, पूछी गई जानकारी के बाद जरूरी दस्तावेजों को उसमे अटैच कर दे। 
  23. आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन आईडी शो होगी , इस एप्लीकेशन आईडी से आप योजना का स्टेटस चेक कर सकते है। 
  24. योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के अधिकारी से बात कर सकते है। 

Exit mobile version