Home Uncategorized भारत में 5 सबसे दमदार पावर स्प्रेयर

भारत में 5 सबसे दमदार पावर स्प्रेयर

0

 भारत के अधिकतर किसान पारंपरिक तरीकों से खेती करते हैं, जिस वजह से उन्हें कम उत्पादन प्राप्त होता है और आय में कमी आती है. लेकिन अब किसानों का खेती में आधूनिक उपकरण इस्तेमाल करने का समय है. कृषि उपकरणों का खेती में खास महत्व होता है, किसान इनके साथ कम समय और लागत में कठिन कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. पावर स्प्रेयर मशीन का उपयोग किसान पेड़-पौधों, खेत और झाड़ियों पर खाद को छिड़कने के लिए कर सकते हैं, जिससे फसल की उत्पादकता में सुधार होता है. इसके अलावा, इस मशीन का उपयोग कीटनाशक, कवकनाशी और पाइरेथ्रिन आदि का खेत में छिड़काव करने के लिए भी किया जा सकत है. यदि आप भी अपने खेतों या बागों के लिए पावर स्प्रेयर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारते के 5 सबसे दमदार पावर स्प्रेयर मशीन की जानकारी लेकर आए है.

1. नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस

नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस का इस्तेमाल कृषि के कार्यों में किया जाता है, इसकी मदद से किसान खेतों में आसानी से कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं. इस पावर स्प्रेयर के टैंक की क्षमता 7 लीटर/मिनट रखी गई है, जो काफी बड़ी है. इस पावर स्पेयर का किसान उपयोग खेती, बागवानी, वृक्षारोपण, रेशम उत्पादन, संरक्षण और उद्यान आदि में कर सकते हैं. इस पावर स्पेयर पंप का वजन 7.5 किलोग्राम है. भारत में नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस स्पेयर पंप की कीमत 3899 रुपये है.

  • बैटरी टाइप – 12V/12AH
  • प्रेशर – 0.3-0.8 Mpa
  • टैंक डिज़ाइन – पोर्टेबल टाइप
  • साइज – 38.2*21*48.5 सेमी
  • आउटपुट – 7 लीटर/मिनट
  • वजन – 7.5
  • 2. नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर

नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर पंप अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. कृषि के क्षेत्र में स्प्रेयर के साथ किसान इनडोर और आउटडोर दोनों तरीके से काम कर सकते हैं. यह पावर स्प्रेयर एक मजबूत मशीन है, जो चुनौतीपूर्ण कार्य स्थितियों को भी झेल सकती है. इस स्प्रेयर पंप को संचालित करना काफी आसान है. किसान इस पंप के साथ किसी भी प्रकार की फसल पर पानी, खाद या किटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर पंप की कीमत 5199 रुपये रखी गई है.

  • वजन – 10,520 ग्राम
  • साइज – 99.5 x 17.5 x 21 सेमी
  • 3. नेप्च्यून फुट स्प्रेयर

नेप्च्यून फुट स्प्रेयर पंप किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, इसका सबसे अधिक उपयोग पहाड़ी इलाकों में बाग और खेतों में छिड़काव के लिए किया जाता है. इस पावर स्प्रेयर मशीन का कुल वजन 9,260 ग्राम है. कंपनी ने इसे 103*19*14 सेमी आयामों के साथ मार्केट में उतारा है. किसानों के बीच नेप्च्यून फुट स्प्रेयर को ISI मार्क वाले स्प्रेयर पंप के नाम भी पहचाना जाता है. यह काफी आसानी से ऊंचे पेड़ और लंबी दूरी तक छिड़काव कर सकता है. यह पावर स्प्रेयर पंप एक मजबूत एम.एस. फ्रेम के साथ निर्मित किया गया है. किसानों के लिए इसका रखरखाव करना काफी आसान है. यह स्प्रेयर पंप काफी अच्छे प्रेशर के साथ छिड़काव करता है. भारत में नेप्च्यून फुट स्प्रे मशीन की कीमत 5199 रुपये से रखी गई है.

  • साइज – 103*19*14 सेमी
  • वजन – 9260 ग्राम
  • 4. नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर

नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर पंप अपनी कैटेगिरी में सबसे बेहतरीन आविष्कारों में से एक है. यह चुनौतीपूर्ण कृषि कार्यों को भी काफी आसानी से पूरा कर सकता है. किसान इस स्प्रेयर पंप का उपयोग फसलों से कीटनाशकों को हटाने के लिए कर सकते हैं, वो भी केवल एक हाथ से. इस नेप्च्यून हैंड स्प्रेयर पंप के साथ आप नर्सरी या इनडोर प्लांटेशन में भी छिड़काव कर सकते हैं. इसकी टैंक क्षमता 8.0 लीटर रखी गई है, जिससे किसान एक बार में कई एकड़ खेतों में आसानी से छिड़काव कर सकते हैं. इस हैंड स्प्रेयर के टैंक की बॉडी को एचडीपीई में निर्मित किया गया है. भारत में नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर की कीमत 1199 रुपये रखी गई है.

  • कैपेसिटी – 8.0 लीटर
  • टैंक बॉडी – एचडीपीई
  • 5. नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर

नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर पंप को कंपनी ने काफी मजबूत बॉडी के साथ निर्मित किया है. इसका रखरखाव करना काफी आसान है. यह स्प्रेयर पंप अपनी दमदार शक्ति के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस स्प्रेयर पंप के टैंक को आसान ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिससे इसे संचालित करना काफी आसान है. इस पावर स्प्रेयर पंप की 3 से 5 एचपी की पावर है और यह एक बड़े टैंक के साथ आता है. इस मशीन का प्रेशर 20-45 किग्रा/सेमी2 है. बड़े खेतों के लिए किसान इसका इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. भारत में नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर पंप की कीमत 5999 रुपये रखी गई है.

  • आउटपुट – 40-50
  • प्लंजर – 3 x 30
  • प्रेशर (किग्रा/सेमी2) – 20-45
  • पावर (एचपी) – 3-5
  • साइज – 360 x 310 x 330

Exit mobile version