Home खेती किसानी 100 प्रगतिशील किसानों को विदेशी खेती की मिलेगी ट्रेनिंग

100 प्रगतिशील किसानों को विदेशी खेती की मिलेगी ट्रेनिंग

0

राजस्थान सरकार किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करने के इरादे से फार्मर नॉलेज इनहैंसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत राज्य के 100 युवा प्रगतिशील किसानों को विदेशी खेती की तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. राजस्थान के औद्यानिकी आयुक्त ने कहा कि प्रोग्राम का हिस्सा बनने के इच्छुक किसान 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयन के लिए कुछ कैटेगरी और मानक तय किए गए हैं. 

राजस्थान में कृषि गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. खेती पद्धति में बदलाव के लिए किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए योजना शुरू की गई है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. राजस्थान सरकार के अनुसार प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील किसान नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों को विदेशी खेती की तकनीक सिखाई जाएगी. राजस्थान सरकार ने बजट में किसान नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम की घोषणा की थी. 

राजस्थान सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य के युवा प्रगतिशील किसानों को आधुनिक खेती के तरीके सीखने के लिए इजराइल सहित अन्य देशों में भेजा जाएगा. राज्य के उद्यानिकी आयुक्त जयसिंह ने बताया कि चयन के लिए किसान खुद राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. बताया गया कि राज्य के 10 कृषि संभागों में आधुनिक खेती तकनीक संभावनाओं को देखते हुए टारगेट तय किए गए हैं.

इन कैटेगरी से चयन 100 किसान 

किसान नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत आधुनिक खेती और विदेश खेती तकनीक की ट्रेनिंग के लिए 100 किसानों का चयन किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान और महिला किसानों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही 20 दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों को भी चुना जाएगा. 

किसान के लिए पात्रता मानक 

  • किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन होना जरूरी है. 
  • किसान का 10 वर्षों से लगातार अपनी जमीन पर खेती करना जरूरी है. 
  • किसान संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, ऑटोमेशन, फार्म पोंड  तकनीक अपना रहा हो. 
  • किसान का चयन कृषि विभाग की ओर से जिला राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ हो. 
  • किसान की उम्र 50 वर्ष से कम हो और उस पर को मुकदमा दर्ज न हो. 
  • किसान के पास पासपोर्ट होना जरूरी है. 

Exit mobile version