बहरोड वन विभाग की ओर से जुलाई माह में शुरू किए जाने वाले पौध वितरण को लेकर नर्सरी में पौध तैयार करना शुरु कर दिया है।
बहरोड़ में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के पास बनी नर्सरी में विभाग की ओर से इस बार तीन लाख तीस हजार के करीब विभिन्न प्रजातियों की पौध तैयार की जा रही है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग की नर्सरी में फलदार,छायादार पेड़ पौधों की पौध के साथ ही फूलदार पौध तैयार की जा रही है।जिनका वितरण विभाग की ओर से जुलाई माह में बरसात के साथ किया जाएगा।
हर वर्ष बढ़ रही पौध तैयार करने की संख्या
बहरोड़ नर्सरी में हर वर्ष पौध तैयार करने की संख्या बढ़ रही है।विभाग की ओर से पहले कम पौध तैयार की जाती थी लेकिन अब पचास से साठ प्रजाति के पौधों की पौध नर्सरी में तैयार की जा रही है। नर्सरी में पौध बनाने के लिए विभाग के कर्मचारी लगे हुए है।वन विभाग की बहरोड़ नर्सरी में अमरूद, नीम, शहतूत, कुरंजा, अमलताश, आंवला, अनार, बड़,पीपल,मोगरा,ईमली, शीशम सहित अन्य प्रजाति की पौध तैयार की जाती है।
तैयार की जा रही है खजूर की पौध
वन विभाग बहरोड़ की नर्सरी में पहली बार खजूर की पौध तैयार की जा रही है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में विभाग की ओर से पहली बार खजूर की पौध तैयार की जा रही है।ताकि क्षेत्र में भी खजूर की पौध लगाई जा सके।इसके लिए नर्सरी में करीब तीन हजार पौध खजूर की तैयार की जा रही है।ताकि क्षेत्र के लोग भी खजूर के पेड़ लगा सकें।
लाई माह में होगी पौध तैयार
वन विभाग नर्सरी प्रभारी पंकज कुमार का कहना है कि विभाग की नर्सरी में तीन लाख से अधिक पौध तैयार की जा रही है। जिनका वितरण जुलाई माह में किया जाएगा। वहीं नर्सरी में पहली बार तीन हजार के करीब खजूर की पौध तैयार की जा रही है।