Home मौसम नर्मदापुरम, दमोह सहित अन्य जिलों में तापमान बड़ा,मध्यप्रदेश में अब कैसा रहने...

नर्मदापुरम, दमोह सहित अन्य जिलों में तापमान बड़ा,मध्यप्रदेश में अब कैसा रहने वाला है मौसम

0

मध्यप्रदेश के कई जिलों में 5 दिन तक बारिश एवं ओले का दौर रहा। लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोप कमजोर पड़ गया है। जिससे की अब कही पर भी बारिश एवं ओले गिरने की संभावना नहीं है।वही प्रदेश में इस समय दोपहर 40 डिग्री तक तापमान देखने को मिला। अब आगे कैसा रहने वाला मध्यप्रदेश का मौसम, आइए जानते है डिटेल में..

आगे कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम

मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ विज्ञानी ने बताया, की प्रदेश में ड्राई वेदर है। आने वाले दिनों में अब गर्मी का असर ही बढ़ेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। 27 से 31 मार्च के बीच कई शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक टेम्प्रेचर पहुंच सकता है।

इससे पहले शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना, सीधी, उमरिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर समेत कई शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। IMD भोपाल के मुताबिक, वर्ष 2014 से 2023 तक मार्च के आखिरी सप्ताह यानी, 26 से 31 मार्च के बीच दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में गर्मी Weather Forecast MP ज्यादा बढ़ेगी।

Exit mobile version