Home खेती किसानी कृषि वार्ता सोलापुर में मिर्च फसल में लीफ कर्ल वायरस का प्रकोप

सोलापुर में मिर्च फसल में लीफ कर्ल वायरस का प्रकोप

0

सपतनी माढ़ा सोलापुर के किसान महेश पवार ने मिर्च की फसल में विषाणु की समस्या बताई हैं। इसके समाधान हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा संस्थान) ने किसान महेश पवार को बताया कि आपकी फसल में लीफ कर्ल वायरस का प्रकोप हैं। इसके समाधान हेतु किसान येल्लो स्टीकी कार्ड का उपयोग करें। ताकि विषाणु को दूसरे पौधों में ले जाने वाले कीटों पर नियंत्रण किया जा सकें। इसके रासायनिक समाधान हेतु इमिडाक्लोपिड की 80 एमएल मात्रा 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में छिड़काव करें।

Exit mobile version