आज हम आपको ऐसे 5 पेड़ों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक बार लगाने के बाद ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इन पेड़ों के केवल फल ही नहीं बल्कि पत्तियां, जड़ और छाल भी इस्तेमाल में आती है. इन पेड़ों को लगाने के बाद केवल शुरूआती दो से तीन साल ही देखभाल करनी होती है.
आजकल किसान खेती की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करके खेती कर रहे हैं. किसान ऐसी फसलों की ज्यादा खेती कर रहे हैं, जिनकी डिमांड अधिक है. यदि आप भी कम लागत और कम मेहनत में ऐसी खेती करना चाहते हैं, जिससे अच्छी कमाई की जा सके.
आज हम आपको ऐसे 5 पेड़ों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक बार लगाने के बाद ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इन पेड़ों के केवल फल ही नहीं बल्कि पत्तियां, जड़ और छाल भी इस्तेमाल में आती है. इन पेड़ों को लगाने के बाद केवल शुरूआती दो से तीन साल ही देखभाल करनी होती है. जिसके बाद इनके जरिये केवल कमाई ही होती है.
सफेदे का पेड़
इसे यूकेलिप्टस का पेड़ भी कहते हैं. जिसे लगाकर किसान मोती कमाई कर रहे हैं. इस पेड़ को लगाने के लिए ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती. यह सभी मौसम के अनुकूल है. हर प्रकार की जलवायु में इसकी खेती की जा सकती है. ये पेड़ बहुत जल्द बढ़ता है और इसकी लकड़ी से कई चीजों का निर्माण किया जाता है. लकड़ी से कागज, ईंधन, फर्नीचर जैसी चीजे बनाई जाती है. इसकी लकड़ी बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है.
शीशम का पेड़
शीशम की लकड़ी भी काफी मजबूत होती है. जिसके कारण इससे फर्नीचर से लेकर, बिजली के बोर्ड, रेलगाड़ी के डिब्बे, खिड़की के फ्रेम जैसी चीजें बनाई जाती है. इस लकड़ी में दीमग नहीं लगती, जिसके कारण इसकी बाजार में बहुत मांग रहती है. रेतीली जमीन में इसकी सबसे अच्छी खेती होती है. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए नमी वाली भूमि की आवश्यकता होती है.
सागवान के पेड़
सागवान की लकड़ी की मांग सबसे ज्यादा रहती है. कई किसान इसकी खेती करके करोड़पति बन चुके हैं. केवल एक एकड़ जमीन पर सागवान के पेड़ लगाकर लाखों की कमाई की जा सकती है. इसकी लकड़ी की कीमत काफी महंगी होती है.
सागवान की लकड़ी से न केवल फर्नीचर बनाए जाते हैं बल्कि प्लाइड सहित अन्य चीजें भी बनाई जाती है. ये लकड़ी कादी मजबूत और टिकाऊ होती है.
पॉपुलर के पेड़
इसकी खेती से भी किसान अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इसकी लकड़ी बेहद महंगी होती है. केवल एक हेक्टेयर में पॉपुलर के लगभग 250 पेड़ लगाए जा सकते हैं. केवल एक हेक्टेयर जमीन से हर साल किसान 6 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
मालाबार नीम
खेती के साथ मालाबार नीम के पेड़ लगाकर किसान अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इसकी खेती के लिए भी ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती. इस लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर के साथ कई चीजों के निर्माण में किया जाता है.