यूपी में आईटीआई में दाख‍िले के लिए 04 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

0
19

यूपी में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 04 अगस्त तक कर आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन के लिए Online Process शुरू हो गई है.

यूपी के सभी जिलों में Govt ITI के अलावा निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त आईटीआई, युवाओं को Industrial Sector में रोजगार मूलक तकनीकी शिक्षा मुहैया करा रहे हैं. इन संस्थानों में प्रवेश के लिए हर साल नए शैक्षणिक सत्र में Admission Process प्रारंभ होती है. इस साल सत्र 2024-25 के लिए यूपी की Yogi Govt. ने आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन संस्थानों में युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित होने का अवसर मुहैया कराया जाता है. राज्य सरकार की ओर से इन संस्थानों में प्रदेश स्तर पर नियमित कोर्स और दीर्घकालीन कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. इनके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 04 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन में त्रुटि संशोधन का मिलेगा समय

यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राजकीय और निजी Industrial Training Institution (आईटीआई) में प्रवेश हेतु Online Application Process प्रारंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि ये आवेदन आईटीआई में Regular Courses तथा Tata Technology Ltd. के सहयोग से संचालित 149 Govt. ITIs में 11 दीर्घकालीन व्यवसायों के प्रशिक्षण सत्र के लिए किया जा सकता है.

प्रवेश प्रक्रिया को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) के द्वारा संपन्न कराया जाएगा. आईटीआई में दाख‍िले के इच्छुक अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर 04 अगस्त को मध्य रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परिषद के अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटियों के संशोधन हेतु अभ्यर्थियों को 4 अगस्त के बाद 2 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा. अभ्यर्थी, प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एससीवीटी की वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं. इसके विवरण को अभ्यर्थी अपनी जरूरत के मुताबिक डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं.

ये है आवेदन की फीस

सिंह ने बताया कि एससीवीटी ने आवेदन के लिए फीस भी निर्धारित की है. आवेदन के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 रुपए देने होंगे. आवेदन प्रक्रिया में कठिनाई होने पर विभाग की ओर से सहायता मुहैया कराने के लिए हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी Help Desk Number  0522-4150500 या मोबाइल नंबर 7897992063 इन संपर्क कर सकते हैं. हेल्प डेस्क से संतोषजनक जानकारी न मिलने पर एससीवीटी के टेलीफोन नंबर 0522-2336115 या व्हाट्सएप से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9628372929 का इस्तेमाल किया जा सकेगा. अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया के बारे में E Mail (help@admissionscvtup.in) के जरिए भी संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकेंगे.