सोयाबीन की बोवनी के बाद खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डालें

0
30

 मध्यप्रदेश सहित पूरे देशभर में  सोयाबीन की बोवनी का कार्य पूरा हो चुका है। वही, कई जगहों पर  सोयाबीन की फसल 15 से 20 दिन की भी हो गई है। सोयाबीन की फसल में सबसे बड़ी समस्या खरपतवार की होती है।

खरपतवार में बोकना, बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार आसानी से नष्ट नहीं होते है। इसके लिए किसान निंदाई गुड़ाई करवाते है। लेकिन कई किसान खरपतवार नाशकों  का उपयोग करते है। आज हम आपको बताएंगे सोयाबीन की बोवनी के 15 से 20 बाद बोकना, बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डाली जानी चाहिए, जानें डिटेल…

बुवाई के तुरंत बाद चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए ये दवाई डालें

 Soybean weed killer | बुवाई के तुरंत बाद चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार प्रबंधन के लिए किसान अपनी  सोयाबीन की फसल में डाईक्लोसुलम 84 डबल्यू. डी. जी. खरपतवारनाशक दवाई 26 से 30 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपयोग करें। इसके अलावा फ्लूमिआक्साझिन 50 एस. सी. दवाई का उपयोग 0.25 लीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भी उपयोग कर सकते है।

बुवाई के 15 से 20 दिन बाद ये दवाई डालें

यदि  सोयाबीन की फसल 15 से 20 दिन की फसल हो गई है तो, वह किसान फ्लुथियासेट मिथाईल 10.3 ई.सी. –125 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बोकना, बोकनी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार  Soybean weed killer के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यू.पी. + सर्फेक्टेन्ट दवाई, 2 लीटर प्रति हेक्टेयर बेन्टाझोन 48 एस. एल. दवाई, 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर इमेझेथापायर 70% डब्ल्यू.जी+सर्फेक्टेन्ट दवाई, 125 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर फ्लूथियासेट मिथाइल 10.3 ई. सी. दवाई का इस्तेमाल करें।

एक से अधिक खरपतवारनाशक दवाइयों का इस्तेमाल न करें

 Soybean weed killer | भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र संस्थान ने  सोयाबीन की खेती करके वाले किसानों के लिए जारी सलाह में उन्होंने बताया की, ऐसे क्षेत्र जहां  सोयाबीन की बोवनी हुई हैं। जिन्होंने बोवनी के तुरंत बाद उपयोगी खरपतवारनाशक का उपयोग नहीं किया है, कृषकों को सलाह हैं कि खड़ी फसल में उपयोगी कोई एक खरपतवार नाशक का छिड़काव करें।

एक से अधिक खरपतवारनाशक दवाइयों का इस्तेमाल उचित नहीं रहेगा। किसान भाई जिन्होंने मार्क, स्ट्रांगआर्म, अथॉरिटी, मेक्स, वेलर-32 आदि दवाई का स्प्रे करने के लिए जिस पंप का इस्तेमाल किया है उस पंप को अच्छे से यूरिया के घोल से धोकर ही अन्य प्रकार की दवाई के छिड़काव में उपयोग करें। :  Soybean weed killer

चौड़ी पत्ती एवं घासवर्गीय खरपतवार के लिए दवाई

  • फ्लूआजिआफॉप- पी- ब्यूटाईल + फोमेसाफेन –1.00 ली./हेक्टे. दोनों प्रकार
  • इमाझेथापायर+इमेजामॉक्स –100 ग्रा./हेक्टे.दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए।
  • प्रोपाक्विजाफॉप+इमाझेथापायर –2.00 ली./हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए।
  • सोडियम एसीफ्लोरफेन+क्लोडिनाफाप प्रोपारगील –1.00 ली./हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए।
  • फोमेसाफेन+ क्विजालोफाप इथाईल –1.50 ली/हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए। :  Soybean weed killer
  • क्विजालोफाप इथाईल + क्लोरीम्यूरान इथाईल+ सर्फेक्टेन्ट –375 मिली +36 ग्रा.+0.2%/हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए।
  • फ्लूथियासेट मिथाईल 2.5% + क्विजालोफाप-इथाईल 10% EC –500 मि.ली./हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए।
  • क्विजालोफाप-इथाईल 7.5% + इमेझेथापायर 15% w/ w EC –500 मि.ली./हेक्टे. दोनों प्रकार के खरपतवार के लिए। : 
  • काचरी, बोखनी एवं फुलकिया के लिए यह दवाई डालें

विशेष प्रकार के खरपतवार जो कि अन्य Systemic खरपतवार नाशकों से नियंत्रित नहीं होते हैं जैसे कि काचरी (cucumis trigonus), बोखनी (Commelina communis), फूलकिया (Acalypha Indiaca), गुल मेहंदी या गुलतेवड़ी (Impatiens balsamina) यदि इस प्रकार के खरपतवार आपके खेतों में दिखाई देते हैं तो यह स्पर्श खरपतवार नाशक  Soybean weed killer जैसे की आइरिश 400 मिलीलीटर / एकड़, फ्यूजी फ्लेक्स 400 मिलीलीटर प्रति एकड़, खरपतवार के 3-4 पत्ते की अवस्था में पटेला 400 मिलीलीटर / एकड़ उपरोक्त में से कोई भी एक ले सकते हैं।

(नोट:– कृपया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इन खरपतवार नाशकों का उपयोग करने से  सोयाबीन की फसल पर बहुत अधिक दुष्प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यह संपर्क खरपतवार नाशक है इसलिए कुछ दिनों बाद खरपतवार  Soybean weed killer वापस खेतों में दिखने लग जाते हैं।)

प्रणालिगत खरपतवार नाशक

इस प्रकार के खरपतवार नाशक तीन प्रकार के होते हैं। घांस जाति मतलब संकरी पत्ती को नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशक। इस प्रकार के खरपतवार नाशक संकरी पत्ती के खरपतवार को ही नियंत्रित करते नियंत्रित करते हैं एवं इनका  सोयाबीन की फसल पर बिल्कुल भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। :  Soybean weed killer

जैसे की टरगा सुपर (Quizalofop), 300-400 मिली/एकड़, एजील (Propaquizafop), 400 एमएल/एकड़, गैलेंट (Haloxyfop-R methyle),400 एमएल/एकड़ का उपयोग करें। चौड़ी पट्टी को नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशक। जैसे की क्लोबेन (chlorimiron)15 ग्राम का पैक दो से ढाई बीघा में परस्यूट या विड ब्लॉक आदि नाम से आता है जिसमें सक्रिय तत्व Imazethapyr होता है। 150 से 200 मिलीलीटर प्रति बीघा ले जा सकते हैं।

(डिस्क्लेमर :– यदि आप दोनों प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करना चाहते हैं तो उपरोक्त उपरोक्त दोनों संकरी पत्ती एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवारों को नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशकों  Soybean weed killer को आपस में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। हांलांकि किसान साथी इसके पूर्व विशेषज्ञों की जरूर रय लें, क्योंकि दो प्रकार के खरपतवार को एक साथ मिक्स करने से नुकसान भी हो सकता है।कृषक बंधुओ द्वारा उपरोक्त खरपतवार नाशकों में और दूसरे भी खरपतवार नाशक मिलकर छिड़कने का अनुभव रहा है, वह अपने विवेक से उपयोग कर सकते हैं। परंतु सावधान रहे ऐसा करने से  सोयाबीन की फसल में दुष्प्रभाव भी हो सकता है और  सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट भी हो सकती है।)