2500 से अधिक पेटेंट हासिल करने पर UPL को मिला CII से अवॉर्ड

0
9

कृषि में इस्तेमाल होने वाले फर्टिलाइजर समेत कई तरह के उत्पाद बनाने वाली एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल (upl ltd) को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) से अवॉर्ड मिला है. यूपीएल को CII औद्योगिक आईपी पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ पेटेंट और ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो के लिए प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. यूपीएल ने अब तक कृषि क्षेत्र में इनोवेशन करने और नए उत्पादों के लिए 2500 से ज्यादा पेटेंट हासिल हो चुके हैं. जबकि लगभग इनोवेशन के लिए 4300 पेटेंट मिलने के लिए लाइनअप हैं.  

टिकाऊ एग्रीकल्चर प्रोडक्ट और सॉल्यूशन देने में अग्रणी ग्लोबल कंपनी UPL को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) औद्योगिक आईपी पुरस्कार 2024 समारोह में कृषि विज्ञान श्रेणी सहित फार्मा और लाइफ साइंस में सर्वश्रेष्ठ पेटेंट और ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कंपनी को लगातार 6वें वर्ष सर्वश्रेष्ठ पेटेंट पोर्टफोलियो पुरस्कार और चौथी बार सर्वश्रेष्ठ ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो पुरस्कार मिला है, जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट में इनोवेशन और एक्सीलेंस के लिए कंपनी की जिम्मेदारी को दर्शाता है.

किसानों के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देना जारी रखेंगे – विशाल सोधा

यूपीएल के ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी हेड डॉ. विशाल सोधा ने कहा कि यूपीएल में हम एक आईपी संचालित संगठन हैं. हम किसान के लिए केंद्रित इनोवेशन को बढ़ावा देना जारी रखेंगे. यह अवॉर्ड हमें ऐसे इनोवेशन को बनाने और उनकी सेफ्टी के लिए प्रेरित करेगी जो किसानों की समस्याओं को स्थायी रूप से दूर करने मदद करते हैं. हमारे पास एक बड़ा पेटेंट और ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो है जिसे सीआईआई की ओर से मान्यता मिली हुई है.

कंपनी के पास 2500 से अधिक पेटेंट

कंपनी के बयान में कहा गया है कि UPL के पास वर्तमान में 2500 से अधिक स्वीकृत पेटेंट हैं. जबकि, लगभग 4300 आवेदन लंबित हैं. इन इनोवेशन के साथ हमारी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के प्रति काम और जिम्मेदारी स्पष्ट होती है. UPL के ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो में दुनियाभर में 17000 से अधिक रिजस्टर्ड ट्रेडमार्क और लगभग 13000 आवेदन लंबित हैं. अपने मजबूत पेटेंट और ट्रेडमार्क पोर्टफोलियो के साथ UPL महत्वपूर्ण कृषि चुनौतियों को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का लाभ उठाने में इंडस्ट्री लीडर के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करता है.

CII औद्योगिक आईपी पुरस्कार उन उद्यमों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने अपने स्वयं के व्यवसाय और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा देने के लिए आईपी उत्पादन, संरक्षण और व्यावसायीकरण को अपनाया है. CII का यह पुरस्कार UPL के अनूठे एग्रीकल्चर सॉल्यूशन को मान्यता देता है, जो किसानों की जरूरतों को पूरा करते हैं और अधिक टिकाऊ खाद्य प्रणालियों में बदलाव को आगे बढ़ाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here