MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रही तुअर,कीमतों में जबरदस्त उछाल

0
26

तुअर दाल का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. तुअर की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. तुअर दाल के दामों में लगातर तेजी बनी हुई है, जिससे किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसानों के चहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. देश की ज्यादतर मंडियों में तुअर के दाम न्यूतम स्मर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं.

तुअर दाल की कीमतें पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ी हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है की अभी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है, जो किसानों के लिए अच्छा संकेत है. आइए आपको देश की उन टॉप मंडियों के बारे में बताते हैं जहां तुअर दाम सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.

MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रही तुअर

तुअर दाल की कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की सभी मंडियों में तुअर दाल MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रही है. फिलहाल, केंद्र सरकार ने तुअर पर 7000 रुपये का न्यूतम स्मर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, तुअर के दाम 17 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (28 अप्रैल) को महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में तुअर दाल को सबसे अच्छा दाम मिला. यहां तुअर दाल 17500 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी.

इसी तरह, कर्नाटक की शिमोगा मंडी में तुअर दाल को 16200 रुपये/क्विंटल, पश्चिम बंगाल की रामकृष्णपुर (हावड़ा) मंडी में 15700 रुपये/क्विंटल, गरबेटा (मेदिनीपुर) मंडी में 15500 रुपये/क्विंटल, मेदिनीपुर (पश्चिम) मंडी में 15500 रुपये/क्विंटल और उत्तर प्रदेश की नवाबगंज मंडी में 15600 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. देश की अन्य मंडियों का भी यही हाल है. तुअर दाल औसतन 10 हजार से 12 हजार रुपये/क्विंटल के भाव बिक रही है, जो MSP से ऊपर है. फिलहाल, कीमतों में तेजी बनी हुई है. उम्मीद है की ये तेजी आगे भी जारी रहेगी.

यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट

बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.