सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने भर्ती निकाली है। यह भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। यहां मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर मैनेजर और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 17 जुलाई से आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी टीएचडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in जाकर अभ्यर्थी 16 अगस्त 2024 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
मैनेजर की सीधी भर्ती
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (THDCIL) भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम हैं। युवाओं के पास इस भर्ती के जरिए टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर यहां नौकरी पाने का बेमिसाल मौका है। वैकेंसी की संख्या नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
मैनेजर की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार एमबीबीएस/ बीई/बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम उम्र 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी खबर में मौजूद नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। आवेदन फॉर्म लिंक- THDCIL Vacancy 2024 Online Application Form Link
आवेदन शुल्क
- आयुसीमा- पदानुसार अधिकतम उम्र 32-48 वर्ष। उम्र की गणना 17 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
- चयन प्रक्रिया- इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड के हिसाब से 60,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
- आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में सब्मिट करने होंगे। वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।