कम लागत में ये 5 बिजनेस खोलेंगे किस्मत के दरवाजे

0
25

कम बजट में अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोगों को बस सही जानकारी का होना जरूरी है. इसलिए आज हम गांव में ही रहकर कम लागत में व्यवसाय शुरू कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कैसे कर सकते हैं, इससे जुड़े 5 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. जिन गांव के बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह फर्टिलाइजर और सीड स्‍टोर, शहरों में उपज बेचना, आर्गेनिक फार्मिंग, कोल्‍ड स्‍टोरेज और पॉल्‍ट्री फार्म का बिजनेस है.ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए गांव से जुड़े ऐसे कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, जो उन्हें कम लागत में हर महीने मोटी कमाई कमाकर दे सकते हैं. अगर आप हाल-फिलहाल में अपने गांव में ही रहकर खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए हैं. क्योंकि आज हम ऐसे टॉप 5 बिजनेस आइडिया/ Top 5 Business Ideas लेकर आए हैं, जो कम निवेश में शुरू हो जाएंगे.

से में आइए कम लागत वाले टॉप 5 बिजनेस आइडिया (Low Cost Business Ideas) के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इन्हें सरलता से अपने गांव में शुरू कर सकें.

कम लागत वाले टॉप 5 बिजनेस आइडिया

फर्टिलाइजर और सीड स्टोर

किसानों को खाद-बीज की जरूरत रहती है, लेकिन आज भी हर गांव में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अपने गांव या कस्बे में फर्टिलाइजर और सीड स्टोर (Fertilizer and Seed Store) खोल सकते हैं. इसके लिए आप सरकार के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं.

शहरों में उपज बेचना

अक्सर देखा गया है कि फसल की उपज गांव या मंडी में बेचने पर उनकी अच्छी कीमत किसान को नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप सीधे तौर पर शहर की मंडियों से संपर्क कर अपनी उपज बेच सकते हैं. बता दें कि आप शहर में आलू, प्याज से लेकर शुद्ध घी, छाछ, दूध और सब्जियां आदि बेच सकते हैं. क्योंकि शहर में इनके दाम उच्च होते हैं.

आर्गेनिक फार्मिंग

आज के दौर में लोगों की लाइफस्‍टाइल काफी बदल गई हैं, ऐसे में लोग ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि यह उनके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. बता दें कि इन फल और सब्जियों के लिए लोग अधिक दाम देने के लिए भी सरलता से तैयार हो जाते हैं. अगर आप आर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत आधे एकड़ से कर सकते हैं, तो आप ड‍िमांड के साथ पैदावार सरलता से बढ़ा सकते हैं.

कोल्‍ड स्‍टोरेज

अक्सर गांव और कस्बों में फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं, क्योंकि वहां किसानों को कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा नहीं मिलती है. बता दें कि इसमें खर्च अन्‍य ब‍िजनेस के मुकाबले ज्यादा होता है, लेकिन वहीं इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है. ऐसे में आप छोटे लेवल पर कोल्‍ड स्‍टोरेज शुरू कर सकते हैं.

पोल्ट्री फार्मिंग

पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं. पहला अंडों के उत्पादन के लिए मुर्गी का पालन और वहीं दूसरा चिकन बेचने के लिए आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. चिकन बिजनेस के लिए आपको बॉयलर मुर्गीकी जरूरत होगी. इसके लिए बेसिक जानकारी होना जरूरी है. इसके साथ ही मुर्गियों की अच्छी देखभाल करना जरूरी है.