इस बार देश में अच्छी और भरपूर बारिश के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब देश से विदा लेने के लिए तैयार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में मॉनसून की विदाई को लेकर परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों में 23 सितंबर के आसपास से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून वापसी कर सकता है. इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल देखी जा रही है. वहीं इस बीच जाते-जाते भी मॉनसून देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश देकर जाएगा इसके भी आसार दिखाई दे रहे हैं.
23 सितंबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि आज दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्र जिसमें तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. मध्य भारत के राज्यों की बात करें विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है. पूर्वी भारत के बात करें तो ओडिशा में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी जा सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम
पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके निकट एक कम दबाव का क्षेत्र 23 सितंबर के आसपास बनने की संभावना है. इसका असर झारखंड समेत आसपास के राज्यों में देखने के लिए मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को झारखंड के कुछ जिलों मौसम खराब हो सकता है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. यह मौसम झारखंड में अगले दो तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी जाएगी. इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.
इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश थम जामे के बाद एक बार फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि सुबह में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. फिर दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है.