देश भर के मौसम में इस वक्त बदलाव देखने के लिए मिल रहा है. प्री म़ॉनसून के दौरान देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने के बाद एक बार उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. तापमान 40 के पार जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने जारी ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि इस बार मॉनसून 31 मई तक केरल में दस्तक दे सकती है.हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर भारत में लू का अलर्ट जारी किया है.इधर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी अच्छी बारिश हो रही है. आज भी कई राज्यों में बारिश के आसार है. वहीं अब पांचवे चरण का मतदान हो चुका है. अब छठे चरम की तैयारी चल रही है.
खेती-किसानी में मौसम का अहम योगदान है. इसे देखते हुए मौसम की हर एक जानकारी ‘किसान तक’ आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. पंजाब में शंभू बॉर्डर स्टेशन पर किसानों का धरना अभी जारी है. इस धरने के कारण अंबाला और अन्य रूट की कई ट्रेनें डिस्टर्ब हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. किसान कई मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बारिश की कमी से खेती को भारी नुकसान है. खासकर दक्षिण भारत के कई इलाके सूखे से जूझ रहे हैं. किसान परेशान हैं. हालांकि कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. लेकिन अभी तक की कम बारिश से आम, लीची सहित कई खरीफ फसलों का नुकसान देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश में आग उगल रहा सूरज, 47 डिग्री के पार गया तापमान
नौतपा से पहले ही मध्य प्रदेश में सूरज आग उगल रहा है और दिन-प्रतिदिन पारा बढ़ता जा रहा है. इसका ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल इलाके में देखा जा रहा है, जहां पारा 45 से 47 डिग्री के पार हो गया है. हालात ये बन गए हैं कि गर्मी अब जानलेवा होने लगी है. लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग ने लू की संभावना जताई है और आगामी 24 तारीख तक अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक जयदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग ने 24 तारीख तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में लू चलने और तापमान अत्याधिक रहने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5 दिन तक लू का रेड अलर्ट
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5 दिन लू के चलते मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के मौसम विभाग डायरेक्टर ए के सिंह ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की. पंजाब और हरियाणा के दक्षिण हिस्से में लू का सबसे ज़्यादा असर है. पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, संगरूर, अबोहर और हरियाणा के हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में 47 डिग्री तापमान पहुंचेगा. पंजाब, हरियाणा के बाक़ी हिस्से में 43 से 47 डिग्री तापमान रहेगा.
गुजरात में लगातार पांचवें दिन भीषण गर्मी का दौर जारी, 40 के पार तापमान
गुजरात में लगातार पांचवें दिन भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य के 11 शहरों में औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. रात में भी तापमान 41 डिग्री रहने की उम्मीद है. गुजरात के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी. प्रदेश में पांच दिनों तक पारा 45 के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका जताई है. न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. रात में भी तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. उत्तर गुजरात से लेकर दक्षिण गुजरात तक लू चलने का अनुमान है.
दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी, 47 डिग्री के पास पहुंचा पारा
दिल्ली का पारा 47 डिग्री के पास पहुंच गया है. डॉक्टरों की सलाह है कि घर पर ही रहें.
दिल्ली में पारा लगातार बढ़ रहा है. डॉक्टरों ने मंगलवार को बताया कि ऐसी स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है.
अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में सबसे अधिक है.
बृजभूषण सिंह पर 1 जून से चलेगा मुकदमा, महिला पहलवानों से यौन शोषण का मामला
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर पर एक जून से चलेगा मुकदमा. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में दोनों ने अपराध स्वीकार करने के बजाय ट्रायल का सामना करने की बात कही. इसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई 1 जून को 2 बजे तय कर दी गई. यानी इस मामले में अब एक जून से ट्रायल शुरू हो जाएगा. महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोप तय होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहली बार राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में पेश हुए. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए हैं.
5:30 PM(3 घंटे पहले)
सिंगापुर जैसे कोरोना के मामले भारत में भी मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-चिंता की बात नहीं
Posted by :- Ravi Singh
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट केपी.2 के 290 मामले और केपी.1 के 34 मामले भारत में पाए गए हैं जो सिंगापुर में कोरोना केस में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि ये सभी जेएन1 के सब वैरिएंट हैं और अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. सूत्र ने कहा, “इसलिए चिंता या घबराहट का कोई कारण नहीं है.”
केरल के इन दो जिलों में कल भारी बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें 22 मई को बेहद भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट है और अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.
इससे पहले दिन में, आईएमडी ने पथानामथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों के लिए रेड अलर्ट वापस ले लिया था, लेकिन खराब मौसम की भविष्यवाणी के कारण नई चेतावनी जारी की थी. आईएमडी ने राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जहां व्यापक वर्षा हो रही है. इसके अतिरिक्त, छह उत्तरी जिलों: पलक्कड़, कोझिकोड, कन्नूर, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया था.(PTI)