Home कारोबार शक्ति पंप ने QIP से जुटाए 200 करोड़ 

शक्ति पंप ने QIP से जुटाए 200 करोड़ 

0

शक्ति पंप (इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सौर पंप विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि क्यूआईपी निर्गम को पात्र घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से गहरी दिलचस्पी मिली।

इसे दो बड़े म्युचुअल फंड एलआईसी म्युचुअल फंड और एसबीआई म्युचुअल फंड से पूरा आवेदन मिला। कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘शक्ति पंप ने 200 करोड़ रुपये के क्यूआईपी को पूरा करने की घोषणा की है।

इसके साथ, हमारा खाता-बही अच्छी स्थिति में आ गया है और इससे हमें अपनी बाजार उपस्थिति में सुधार करने और आने वाले समय में लगातार मजबूत परिणाम देने का अवसर मिलेगा।’

Exit mobile version