संतोष देवी खेदड़ ….राजस्थान में 45 डिग्री तापमान में उगा दिए सेब

0
18

राजस्थान की संतोष देवी खेदड़ राजस्थान के सीकर में सेब की खेती करती हैं. राजस्थान में संतोष देवी के लिए सेब की खेती करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि सेब ठंडे तापमान में उगाए जाते हैं. आइए जानते हैं संतोष देवी खेदड़ की कहानी के बारे में.

सेब की खेती का नाम सुनते ही लोगों के मन में कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का नाम आता है. लेकिन अगर हम बोले कि सेब की खेती राजस्थान में भी की जा सकती है, तो आपके लिए इस बात पर विश्वास पर मुश्किल होगा लेकिन यह सच है. राजस्थान की संतोष देवी खेदड़ (Santosh Devi Khedar) ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. संतोष देवी खेदड़ राजस्थान के सीकर में सेब की खेती करती हैं. आइए जानते हैं संतोष देवी खेदड़ की कहानी के बारे में.

राजस्थान में 45 डिग्री तापमान में की सेब की खेती

सीकर की रहने वाली संतोष देवी खेदड़ ने सेब की खेती करना साल 2015 में शुरू किया था. 2015 में संतोष देवी ने 1.25 एकड़ के खेत में 100 सेब के पेड़ लगाए थे. राजस्थान में संतोष देवी के लिए सेब की खेती करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि सेब ठंडे तापमान में उगाए जाते हैं. उस समय में तापमान करीब 45 डिग्री के करीब था. संतोष देवी का कहना है कि वह एक खास किस्म के सेब उगाती है, जिसे HRMNN 99 किस्म के सेब कहा जाता है. इन सेबों को ज्यादा तापमान में ही उगाया जाता है.

ऑर्गेनिक तरीके से उगाए सेब

संतोष देवी की खास बात यह है कि वह आर्गेनिक खेती करती है यानी वह मिट्टी में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती हैं. संतोष देवी ने बताया कि जब मिट्टी को ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किया जाता है और केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो किसी भी चीज की खेती आसानी से की जाती है.

सेब के अलावा भी उगाती हैं कई फल

संतोष देवी सिर्फ सेब की खेती ही नहीं करती बल्कि वह अनार, मौसमी, किन्नू, नींबू और चीकू भी उगाती है. उनके पास अनार के 220 पौधे हैं. हर पौधे से वह सालाना 60 किलो अनार उगाती हैं और 200 रुपये किलो में अनार को बेचती हैं. इसके अलावा संतोष देवी नर्सरी से भी कमाई कर रही है.

कितनी है संतोष देवी की कमाई?

संतोष देवी के पास सेब के 100 पेड़ है. हर पेड़ से वह सालाना 80 किलो सेब उगाती है. साथ में संतोष देवी अपनी नर्सरी से भी सालाना 25 लाख रुपये की कमाई कर रही है. इसके अलावा संतोष देवी बाकी फलों को उगाकर भी बेचती हैं. ऐसे में संतोष देवी की सालाना कमाई 40 लाख रुपये है