मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना कर सकते हैं ग्रामीण युवा एवं किसान

0
19

कृषि एवं किसान कल्याण ने एक नई योजना लॉन्च की थी जिसके अंतर्गत ग्रामीण युवा एवं किसान जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है, ग्राम स्तर पर मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना कर सकते हैं. जानें कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस...

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार (Government of India) ने ग्रामीण युवाओं (Rural Jobs in India) को रोजगार देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के अधीन मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना (Soil Health Card Scheme) बनाई है. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवा एवं किसान जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है, ग्राम स्तर पर मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला (Soil Test Laboratory) की स्थापना कर सकते हैं. प्रयोगशाला को स्थापित करने में 5 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसका 75 फीसदी यानी 3.75 लाख रुपए सरकार देगी.

मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन योजना- इस योजना के तहत यदि स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी समितियां, कृषक समूह या कृषक उत्पादक संगठन इस प्रयोगशाला को स्थापित करता है तो उनको भी यह सहायता मिलेगी. सरकार द्वारा मिट्टी नमूना लेने, परिक्षण करने एवं सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 300 प्रति नमूना प्रदान किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने मुताबिक, लैब बनाने के इच्छुक युवा किसान या अन्य संगठन जिले के उपनिदेशक (कृषि), संयुक्त निदेशक (कृषि) या उनके कार्यालय में प्रस्ताव दे सकते हैं.

PM-Kisan Samman Nidhi Scheme, पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम, Farmers, kisan, बैंक अकाउंट, Bank Account, state wise payment of pm kisan samman nidhi, पीएम-किसान का राज्यवार भुगतान, पीएम किसान पोर्टल, PM Kisan Portal, PM-kisan, कृषि मंत्रालय Ministry of Agriculture, new farmer registration status in PM Kisan scheme, पीएम-किसान स्कीम में कैसे जानें अपना स्टेटस, how to New Farmer Registration in PM-Kisan, पीएम-किसान स्कीम में नए किसानों का कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें शुरू- मिट्टी जांच प्रयोगशाला को दो तरीके से स्टार्ट किया जा सकता है. पहले तरीके में प्रयोगशाला एक दुकान किराये पर लेकर खोली जा सकती है. इसके अलावा दूसरी प्रयोगशाला ऐसी होती है जिसे इधर उधर ले जाया जा सकता है इसे अंग्रेजी में MOBILE SOIL TESTING VAN कहते हैं.

(1) पहले तरीके में कारोबारी ऐसी मिट्टी को जांचेगा जो उसकी प्रयोगशाला में किसी के द्वारा भेजी या लायी जाएगी और उसके बाद उसकी रिपोर्ट ईमेल या प्रिंट आउट लेकर ग्राहक को भेज दी जाएगी. हालांकि पहले की तुलना में दूसरा विकल्प काफी फायदेमंद हो सकता है, इसलिए जहां तक इसमें निवेश का भी सवाल है वह पहले विकल्प की तुलना में अधिक ही है.

बजट 2020 ,आम बजट ,बजट २०२० ,बजट 2020-21 हिन्दी में ,बजट क्या है ,आज का बजट ,बजट इन हिंदी ,बजट 2020-21 ,आम बजट 2020 ,निर्मला सीतारमण , पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी, Women farmers, seed related schemes, pm kishan sammamn nidhi yojna, Nirmala Sitharaman ,budget 2020 ,india budget ,budget india 2020 ,budget live ,union budget ,budget date ,budget 2020 date ,budget 2020 live ,union budget 2020 ,2020 budget highlights ,budget news ,budget of 2020 ,budget income tax, Union Budget 2020 Modi government launches Dhanya Laxmi Yojana scheme for women farmers know nodrss

(2) मिट्टी जांच प्रयोगशाला में सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला पेश की जा सकती है. इस बिज़नेस को कोराबारी छोटे से स्तर से शुरू कर सकता है और जब उसे पूरा आत्मविश्वास हो जाय तो इस बिज़नेस को उसी आधार पर बढ़ा भी सकता है.

(3) कृषि के अलावा कारोबारी खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) उद्योगों को भी टारगेट कर सकता है. जो कंपनियां बीज, जैव ईधन, उर्वरक, कृषि मशीनरी इत्यादि का मैन्युफैक्चरिंग करते हैं ऐसी कंपनियों को भी बाद में कारोबारी द्वारा सर्विस दी जा सकती है.