रॉकेट बना UPL का शेयर…दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन,नेट प्रॉफिट 828 करोड़ पहुंचा

0
103

एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल लिमिटेड (upl ltd) ने दिसंबर तिमाही में अनुमानों को पछाड़ते हुए जबरदस्त मुनाफा हासिल किया है. कंपनी के अनुसार तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी ने कहा है कि ज्वार, सूरजमुखी और मक्का के बीज बिजनेस में कपनी ने मजबूत प्रदर्शन हासिल किया है. इससे यूपीएल का नेट प्रॉफिट 828 करोड़ रुपये दर्ज किया है. मजबूत तिमाही नतीजों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का स्टॉक रॉकेट बन गया. सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को स्टॉक 25 फीसदी उछाल के साथ 629.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

दिसंबर तिमाही में 828 करोड़ का नेट प्रॉफिट 

यूपीएल लिमिटेड ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई (UPL Q3 FY25) तिमाही नतीजों को आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी के अनुसार मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान यूपीएल लिमिटेड ने प्रॉफिट कमाया है. इसके चलते उसके स्टॉक्स 9 फीसदी चढ़ गए. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एग्रोकेमिकल मैन्यूफैक्चरर यूपीएल ने दिसंबर तिमाही में 828 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. ब्लूमबर्ग ने विश्लेषकों के अनुसार सर्वे में कहा था कि 197 करोड़ रुपये के अनुमानित नेट प्रॉफिट होगा, असल नतीजों ने अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है. 

रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल 

कंपनी ने दिसंबर तीसरी के लिए रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल के साथ 10,907 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो कि वॉल्यूम के हिसाब से 9 फीसदी ग्रोथ है. कंपनी ने कहा कि अनाज जैसे ज्वार, सूरजमुखी और मक्का ऑपरेटेड बीज बिजनेस में समग्र रूप से मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है. इसकी वजह से कंपनी के कर्ज में गिरावट आई है. कहा गया है कि ग्लोबल क्रॉप प्रोटेक्शन मार्केट में उछाल जारी है, क्योंकि किसान और डीलर खरीद पैटर्न अब रीसेट हो गए हैं. इससे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार पूरे वर्ष जारी रहने की संभावना है.

 अच्छे प्रदर्शन से नेट कर्ज में कमी आई

यूपीएल के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ जय श्रॉफ ने Q3FY25 के प्रदर्शन पर कहा कि हम पिछले साल की तुलना में मजबूत उछाल देख रहे हैं. बिजनेस के सामान्य होने और वॉल्यूम और कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है. इससे हमारे कंट्रीब्यूशन मार्जिन को हमारे पिछले हाई लेवल पर वापस लाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि मजबूत फोकस के जरिए टीम ने वर्किंग कैबपिटल को कम करने में एक सराहनीय काम किया है. इसके चलते सितंबर 2024 की तुलना में हमारे नेट कर्ज में काफी कमी आई है.इस मजबूत प्रदर्शन के साथ हम पूरे वर्ष के लिए अपने EBITDA और फ्री कैश फ्लो गाइडेंस को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं.

पूरे साल तक प्रॉफिट हासिल करना जारी रहेगा 

UPL कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ माइक फ्रैंक ने कहा कि ग्लोबल क्रॉप प्रोटेक्शन मार्केट में उछाल जारी है, क्योंकि किसान और डीलर खरीद पैटर्न अब रीसेट हो गए हैं. इस तिमाही में हमारी 14 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ सेक्टर में लगातार मजबूत मांग और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की हमारी क्षमता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करके, मार्केटिंग प्रदर्शन, नए लॉन्च और अलग-अलग सॉल्यूशन में निवेश के चलते पिछली कुछ तिमाहियों की तुलना में मार्जिन में सुधार किया है. हमें उम्मीद है कि इससे लाभ Q4 के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगा.