प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना:किसानों को 55 रुपये जमा करने पर मिलेगी 3000 की पेंशन

0
22

सरकार किसानों के कई हितकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं से किसानों को सीधा फायदा पहुंचता है. सरकार किसानों के लिए एक पेंशन योजना चला रही है. जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. इस योजना के लिए किसानों को मात्र 55 रुपये देने होते हैं. और उन्हें 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर दिये जाते हैं. 

60 साल की उम्र के बाद किसान वैसे भी शारीरिक तौर पर किसानी करने के लिए उतने सक्षम नहीं रह जाते. ऐसे में उन्हें अपने जीवन निर्वाह के लिए दूसरों के भरोसे रहना पड़ता है. लेकिन इस नई स्कीम के तहत उन्हें किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते हैं क्या है योजना का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया. 

हर महीने भरना होता है 55 रुपये का प्रीमियम

केन्द्र सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को शुरू किया था. सरकार का उद्देश्य छोटे सीमांत किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना था. 18 से लेकर 40 साल की उम्र तक के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.  अलग-अलग उम्र के पड़ाव के हिसाब से अलग-अलग प्रीमियम भरना होता है. जो 55 रूपए से लेकर 200 रुपए तक होता है. 60 साल उम्र होने के बाद योजना में सूचीबद्ध किसानों को हर महीने पेंशन के तौर 3 हजार रुपए मिलते हैं. अगर इस योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी किसान की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी को हर महीने इसकी आधी पेंशन यानी 1500 रुपये दिए जाते हैं. 

कैसे करना है अप्लाई

इस योजना के लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद किसानों को लाॅगिन करना होगा. इसके बाद योजना के लिए मांगी गई सभी जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी. फिर OTP जेनरेट पर क्लिक करने के बाद OTP आने पर उसे दर्ज करना होगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.