किसान आजकल परम्परागत खेती छोड़ आधुनिक खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी हासिल हो रहा है. यदि आप भी अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो फूलों की खेती कर सकते हैं. आप जरबेरा के फूलों की खेती भी कर सकते हैं. यह मूल रूप से अफ्रीका में पाए जाने वाला पौधा है. जिसे एक बार लगाने पर सालभर इसे फूलों की उपज होती है.
जरबेरा के फूल लाल, सफ़ेद, नारंगी, पीले जैसे रंगों में होते हैं. जिनका इस्तेमाल शादियों और अन्य कार्यक्रमों में किया जाता है. जो भी किसान इसकी खेती करना चाहते हैं उन्हें एक हजार वर्ग मीटर एरिये के लिए लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च आ सकता है. लेकिन इससे वे सालभर में लगभग साढ़े नौ लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. यानी लागत का तीन गुना कमा सकते हैं.
जरबेरा की खेती करने का तरीका
· ये फुल बहुत कीमती होती है. जिनकी खेती के लिए जमीन में जलभराव नहीं होना चाहिए. मिट्टी उपजाऊ और हलकी क्षारीय प्रकृति की होती है.
· खेती की शुरुआत से पहले चार बार जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बना लें.
· इसके बाद मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए खेतों में गोबर खाद और नारियल का भूसा डालें.
· पौधों को 30 से 40 सेमी की दूरी पर लगाएं.
· पौधों की सिंचाई रोजाना करें.
· ये खेती खेती पॉलीहाउस बनाकर की जानी चाहिए.
· रोपाई के लगभग दो महीने बाद कलियां खिल जाती हैं, जिन्हें तोड़ते रहे. जिससे की दूसरी कली उस पर खिल सके.
· जरबेरा की कई किस्में होती है. जिनकी हमेशा मांग बनी रहती है.
· यदि आप एक एकड़ जमीन पर खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 28 हजार जरबेरा के बीजों की आवश्यकता होगी.
· वैसे तो वसंत ऋतु से ही इसकी खेती की जा सकती है. लेकिन इसकी खेती ग्रीष्म काल यानी जून-जुलाई तक शुरू की जा सकती है.