शेयर बाजार में हाहाकार

0
29

सेंसेक्स 4390 अंक , निफ़्टी 1379 अंक नीचे आया
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। लोक सभा चुनावों के परिणामों के बाद बाजार बिकवाली हावी होने से टूटा है, इसके अलावा विदेशी निवेशकों की निकासी से भी बाजार पर दबाव आया। बाजार में मार्च 2020 के बाद से आज सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। आज इंट्रा-डे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 6 हजार अंकों की गिरावट लेते हुए 70,234.43 के निचले स्तर तक भी चला गया था। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में यह 5.74 फीसदी करीब 4389.73 अंक नीचे आकर 72,079.05 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 5.93 फीसदी तकरीबन 1,379.40 अंक नीचे आकर 21,884.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल लगभग ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। एनटीपीसी, पावर ग्रिड और एसबीआई का शेयर सबसे ज्यादा नीचे आया। वहीं गत दिवसय ये शेयर ऊपर आये थे। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 6 फीसदी बढ़ा। इसके साथ ही नेस्ले इंडिया, टीसीएस, एशियन पेंट और सनफार्मा के शेयर भी लाभ के साथ ऊपर आये।
बाजार में ये गिरावट सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को उम्मीद से कम सीटें मिलने और बहुमत के आंकड़े से पीछे रहने के कारण आई है।
बाजार जानकारों ने कहा कि परिणामों को लेकर अनिश्चितताओं के कारण घरेलू बाजारों में आज गिरावट रही। विदेशी निवेशकों को बिकवाली से भी बाजार गिरा है।
सबसे ज्यादा गिरावट अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स के शेयर में आई जो 19 फीसदी तक गिर गए। अदाणी ग्रुप के अन्य शेयर भी 9 से 19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं।
वहीं गत दिवस बाजार एग्जिट पोल के परिणामों के बाद भारी बढ़त पर बंद हुआ था।
इससे पहले आज सुबह
लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ही बाजार खुलते ही औंधे मुंह लुढ़क गया और शुरुआती कारोबार बीएसई सेंसेक्स दो हजार से ज्यादा अंक फिसल गया। सेंसेक्स गिरावट के साथ 76,285.78 अंक पर खुला और खुलते ही 74,234.79 अंक के निचले स्तर तक चला गया। सेंसेक्स 2554.56 अंक की गिरावट के साथ 74,102.62 पर कारोबार देखा जा रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 में भी 553.60 अंक की गिरावट के साथ 22,710.30 प्रतिशत पर कारोबार दर्ज ‎किया गया। सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। एनटीपीसी और एसबीआई का शेयर सबसे अधिक गिरा।