कहीं 5000 रुपये तो कहीं 200 रुपये क्विंटल बिक रहा प्याज

0
7

प्याज की कीमतों में इस समय देशभर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं यह 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है, तो कहीं किसान इसे मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल में बेचने को मजबूर हैं. ऐसे हालात ने न सिर्फ किसानों की कमर तोड़ी है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी उलझन में डाल दिया है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मंडियों में कीमतें एक जैसी नहीं हैं. इस असमानता की वजह से किसान जहां घाटे में जा रहे हैं, वहीं व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भी इसका असर झेलना पड़ रहा है. प्याज की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो मौसम, भंडारण की सुविधा और सरकार की नीतियां इसकी कीमतों में भारी फर्क ला रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

6 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट180022002000
जयनगर230025002400
शिवहर180022002000

6 मई को बिहार के बाराहाट और शिवहर मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

6 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत180502502
अष्ट35210011001
बदनावर5001030505
भोपाल100010001000
इछावर(एफ एंड वी)2601100905
इंदौर713994994

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की सबसे कम कीमत बहुत मंडी में दर्ज की गई, यहां न्‍यूनतम भाव 180 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबिक सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम भाव इछावर मंडी में 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 

6 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भुसावल80012001000
चंद्रपुर120015001400
चांदवड3011391950
छत्रपति3501000675
देवाला15013501180
कलवन30014551001

प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में भी प्‍याज कीमतें कुछ खास नहीं हैं. यहां देवाला मंडी में न्‍यूनतम कीमत 150 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. जबकि‍ सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम कीमत चंद्रपुर मंंडी में 1500 रुपये प्रति क्विंटल रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here