कहीं 7 रुपये तो कहीं 247 रुपये किलो बिक रहा प्याज

0
29

प्याज की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. रिटेल में भी इसके रेट बढ़ते जा रहे हैं. सावन बीतने के बाद प्याज की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है वहीं कुछ मंडियों प्याज की कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई है. मार्केट रेट में पहले से ही उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में हम आपको देश की कुछ मंडियों के रेट बताएंगे, जिससे प्याज की कीमत का अंदाजा लग जाएगा. सबसे पहले चौंकाने वाले बाजार भाव के बारे में जान लेते हैं. इसमें केरल की मंडी का नाम आता है. पिछले कुछ दिनों से केरल की कई मंडियों में प्याज की कीमत ने यहां लोगों की नींद उड़ा रखी है. आपको बता दें कि एक बार फिर इस केरल की मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 24800 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. वहीं गुजरात के महुवा मंडी में प्याज की कीमत 710 रुपये क्विंटल दर्ज की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

प्याज का मंडी भाव

अनाज मंडीआवक(टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
गुजरात    
आनंद52.35200025002250
भुज108.9300042003600
बिलिमोरा0.5300042003600
दाहोद1350040003750
दीसा45.5300038003400
महुवा113.271038452280
हरयाणा    
अंबाला कैंट11.2180034002500
बल्लभगढ़8.8250030003000
बरवाला0.5300035003500
छछरौली0.1340042003400
धंद0.1380040003950
गनौर1.2350040003800
घरौंदा1.1400040004000
गोहाना4300036003200
गुडगाँव67.5150025002000
इन्द्री0.6300040004000
जगाधरी3380042504100
झज्जर8.4380043004000
कोसली0.1200020002000
लाडवा0.5300030003000
मेहम1.4300030003000
मोहिन्दरगढ़0.42250030002800
नारायणगढ़5.33200037003600
नारनौल1380038003800
नरवाना3300030003000
केरल    
पेरामबरा0.5500050005000
पिरवाम0.7400050004500
पोथेनकोडे0.55247502480024780
थालास्सेरी0.3420044004300
थमारास्सेरी0.25460053004900
थिरुर्रांगडी3520052005200
उत्तर प्रदेश    
अलीगढ़70315033003240
इलाहाबाद68315033303270
अमरोहा45321033203270
आजमगढ़17.8320033003250
बदायूं30288030202950
बहराइच58330034753385
बलिया110310031503120
बाँदा4332034703400
बांगरमऊ16290030002950

सावन खत्म होते ही प्याज की बढ़ी मांग

ओडिशा में आलू की कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अब प्याज की बढ़ती कीमत ने उनकी परेशानी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. एक सप्ताह पहले तो जो प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 60 रुपये हो गई है. ऐसे में पटरी पर लौटता हुआ आम जनता का बजट एक बार फिर से बिगड़ गया है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने पर प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, प्याज सिर्फ ओडिशा ही नहीं दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये किलो हो गया है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक और लासलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में थोक रेट बढ़ने की वजह से खुदरा कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. व्यापारियों की माने तो सावन का महीना खत्म होते ही प्याज की मांग बढ़ गई है. इससे कीमत में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. बुधवार को नासिक में प्याज का थोक मूल्य 35 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. कुबेरपुरी व्यवसायी संघ के सचिव शक्ति शंकर मिश्रा का कहना है कि परिवहन लागत को जोड़ने पर भुवनेश्वर में प्याज का थोक रेट 41 रुपये किलो आ रहा है. ऐसे में खुदरा मार्केट में पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 60 रुपये किलो हो गई है.

प्याज के स्टॉक में आई कमी

सचिव शक्ति शंकर मिश्रा की माने तो महाराष्ट्र के बाजारों में प्याज के स्टॉक में कमी आ गई है. इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, नई फसल आने में अभी एक महीना और लगेगा. उन्होंने कहा कि इस साल मौसम विभाग ने अक्टूबर और नवंबर में बारिश की संभावना जताई है. इसलिए कीमतों में और वृद्धि की आशंका को देखते हुए प्याज के व्यापारी कथित तौर पर अपना स्टॉक रोक कर रखे हुए हैं. इससे भी प्याज महंगा हो रहा है.

250 टन आलू की सप्लाई

वहीं, आलू पर बात करते हुए कुबेरपुरी व्यवसायी संघ के सचिव शक्ति शंकर मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आलू के निर्यात पर प्रतिबंध हट गया है. इससे ओडिशा में आलू की स्पलाई बढ़ गई है. हालांकि, अभी भी आलू का रिटेल प्राइस 40 रुपये किलो है, जबकि इसका थोक रेट 22 से 25 रुपये किलो है. ऐसे में मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने के बाद हमें वहां से 200-250 टन आलू मिल रहा है. बंगाल की तरफ चेक गेट के पास फंसे आलू से लदे सभी ट्रक (लगभग 250) मंगलवार रात ओडिशा में प्रवेश कर गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन में खुदरा बाजारों में आलू की कीमतों में कमी आ जाएगी. लेकिन यह सब आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन गतिविधियों पर निर्भर करता है.