कृषि और पशुपालन क्षेत्र में23,300 करोड़ की नई योजनाएं लॉन्च

0
38

 कृषि और पशुपालन क्षेत्र में लगभग 23,300 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें मवेशियों के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप और देश में विकसित सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक शामिल है। इन पहलों का उद्देश्य पशुधन में सुधार कर किसानों की आय बढ़ाना है।

अब तक सेक्स-सॉर्टेड सीमन का उत्पादन केवल बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया जाता था, जिसकी कीमत लगभग 800 रुपये थी, जो छोटे किसानों के लिए किफायती नहीं था। लेकिन अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने पशुपालन विभाग के तहत 250 रुपये में सेक्स-सॉर्टेड सीमन विकसित किया है। यह तीन चरणों में दिया जाता है, और इसके जरिए कृत्रिम गर्भाधान से 70-80% मादा बछड़े पैदा होने की संभावना रहती है, जिससे बछड़ों का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।

जीनोमिक चिप डीएनए आधारित तकनीक पर आधारित है, जो पशुओं के आनुवंशिक सुधार के लिए बहुत प्रभावी साबित होती है। इस तकनीक का उपयोग अमेरिका, डेनमार्क और नीदरलैंड जैसे देशों में पशुधन के सुधार के लिए किया जा चुका है। इस चिप का लाभ भारतीय पशुधन के सुधार में भी मिलेगा, जिससे किसानों को लंबे समय में लाभ होने की उम्मीद है। गायों के लिए “काउ चिप” और भैंसों के लिए “महिष चिप” भी लॉन्च की गई है, जिससे मवेशियों की नस्ल सुधार में मदद मिलेगी।