महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, 3-4 दिनों में मुंबई पहुंचने की संभावना

0
31

केरल में मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के ऊपरी हिस्से में इसका पहुंचना शुरू हो गया है. पूरे केरल में फैलने के बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के अंदरूनी और तटीय इलाकों में इसका फैलाव हो चुका है. इसके असर से इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से जारी किए गए हालिया अपडेट में बताया गया है कि कर्नाटक के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून आगे बढ़ रहा है. जल्द ही यह तेजी से आगे बढ़ जाएगा. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून पूरे कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश को कवर कर लेगा.

 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हवाएं फिलहाल महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अंदरूनी हिस्सों की तरफ बढ़ रही हैं. इसके बाद यह महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को कवर करेगा. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में यह मुंबई में प्रवेश करेगा. यहां से इसका इसका विस्तार पूर्वी भारत के राज्यों की तरफ होगा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश को लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी अगले पांच दिनों तक लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. उत्तर पश्चिम भारत को लेकर जारी पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि इन इलाकों में शुक्रवार तक बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

महाराष्ट्र में इस दिन बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के इलाकों में शनिवार से बारिश होगी. वहीं शुक्रवार तक उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज कहा कि अगले तीन से चार दिनों में मुंबई सहित महाराष्ट्र के अधिक हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम एजेंसी ने कहा कि मॉनसून की उत्तरी सीमा वर्तमान में महाराष्ट्र में रत्नागिरी और सोलापुर, तेलंगाना में मेडक, आंध्र प्रदेश में भद्राचलम और विजयनगरम और पश्चिम बंगाल में इस्लामपुर से होकर गुजरती है. 

गर्मी से मिलेगी राहत

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार को महाराष्ट्र पहुंचा. इसके बाद से राज्य राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य के हिस्से भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझ रहे थे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार  मॉनसून दक्षिण कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी के कारण महाराष्ट्र के कई भागों में पानी की गंभीर कमी देखी जा रही है. अधिक तापमान के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है. पानी की कमी के कारण कई ऐसी जगह हैं जहां पर निजी टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.