मोदी की किसानों को बड़ी सौगात,नई सरकार का पहला फैसला किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता

0
24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कल यानी की रविवार के दिन पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 16 घंटे के बाद इस कार्यकाल की पहली फाइल पर साइन किए. प्रधानमंत्री मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि नई सरकार का पहला फैसला किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने देश के किसानों से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं.

पीएम मोदी ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए. ऐसा करने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्तकी राशि (20 हजार करोड़ रुपये) किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. 

पीएम मोदी ने किसानों के लिए कही ये बड़ी बात

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के तहत देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा. साथ ही योजना के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित होंगे. पहली फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसान की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है. इसी कारण से पीएम के द्वारा जो पहली फाइल पर साइन किया गया है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम किसानों के लिए और कृषि सेक्टर को बढ़ाने के लिए और अधिक से अधिक योजनाओं पर काम करना चाहते हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि लखपति दीदी की संख्या 3 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देना और साथ ही किसानों के लिए ऑयल सीड्स और पल्सेज पर ध्यान दिया जाएगा.