कृषि क्षेत्र में कई पदों निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

0
66

 इच्छुक और योग्य उम्मीद्वारों के लिए हिंदुस्तान उर्वरक ने अपने मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर के 80 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. यहां जानें इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी…

Quick Job Detail
Organization/Companyरसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
Job TypeFULL TIME
Job Posted On:10 May 2024
Job Valid through:20 May 2024 *

एग्रीकल्चर सेक्टर/Agriculture Sector में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए हिंदुस्तान उर्वरक सुनहरा मौका लेकर आए हैं. दरअसल, हिंदुस्तान उर्वरक/ Hindustan Fertilizer ने अपने मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर के 80 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए विभाग ने 16 अप्रैल को एक विज्ञापन भी जारी किया था.

विज्ञापन के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल, केमिकल (ओएण्डयू), केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (प्रॉसेस सपोर्ट), फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों मैनेजर की भर्ती  के लिए उम्मीदवारों को 20 मई तक आवेदन करना होगा.

आयु सीमा

हिंदुस्तान उर्वरक विभाग के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष तय की गई है. वही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.

HURL Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चार परीक्षा को पास करना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं…

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • ट्रेड टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

योग्यता

कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल, केमिकल (ओएण्डयू), केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (प्रॉसेस सपोर्ट), फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों मैनेजर पदों के लिए विभिन्न योग्यता तय की गई है. विज्ञापन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग की डिग्री पास की होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विभाग के अधिसूचना को चेक करें.

HURL Recruitment 2024 में ऐसे करें आवेदन?

हिंदुस्तान उर्वरक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको करियर के सेक्शन की लिंक पर क्लिक करना होगा.

नोट: हिंदुस्तान उर्वरक भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना  को पढ़ सकते हैं.