कुबोटा 50 एचपी ट्रैक्टर:जापानी इंजन और शानदार पावर

0
32

यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2300 आरपीएम के साथ 50 एचपी पावर जनरेट करने वाले 2434 सीसी इंजन में आता है.

भारतीय किसानों के बीच कुबोटा कंपनी मजबूत और शानदार फीचर्स वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचाना जाती हैं. कुबोटा ट्रैक्टरों को जापानी टेक्नोलॉजी वाले पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जाता है. कंपनी के ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में खेती के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2300 आरपीएम के साथ 50 एचपी पावर जनरेट करने वाले 2434 सीसी इंजन में आता है.

इस पोस्ट में आज हम आपको Kubota MU 5502 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं

कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 2434 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type, Dual element एयर फिल्टर आता है. कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 47 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 65 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है. इस ट्रैक्टर की 1.8 – 30.8 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 5.1 – 14.0 Kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 / 2100 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2,560 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3715 MM लंबाई और 1965 MM चौड़ाई के साथ 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है

.कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी के फीचर्स

कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में आपको Double टाइप क्लच के साथ Syschromesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स के पेश किया है. कुबोटा का यह ट्रैक्टर Independent, Dual PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 @2160 ERPM ECO : 750 @2200 ERPM जनरेट करती है. कुबोटा एमयू 5502 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें 9.50 X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.

कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी की कीमत

भारत में कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 11.35 लाख से 11.89 लाख रुपये रखी गई है. कुबोटा एमयू 5502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का ऑन रोड़ प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Kubota MU 5502 4WD Tractor के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है.