ये चीज पौधों को धूप से बचाने के लिए और हरा भरा रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
तपती धूप में भी पौधे रहेंगे हरे-भरे
गर्मियों के मौसम में पौधे तपती चिलचिलाती धूप से सूखने और मुरझाने लगते है ऐसे में पौधों को बार बार ज्यादा पानी देने की जरूरत पड़ती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको पौधें में डालने से न तो पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत पड़ेगी न ही पौधों को सीधी तेज धूप का असर होगा। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें कई पोषक तत्व के गुण भी मौजूद होते है पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मुरझाए पौधों में ये FREE चीज से फूंक देगी जान
गर्मियों के मौसम में पौधों को धूप के तेज प्रभाव से बचाने के लिए हम आपको नारियल के छिलकों के बारे में बता रहे है नारियल के छिलके पौधों में मल्चिंग के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होते है नारियल के छिलके मिट्टी को नम रखने, अच्छी जल निकासी सुनिश्चित करने और पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करते है। नारियल के छिलकों को पौधों के आसपास मल्च के रूप में इस्तेमाल करने से पौधों को तेज धूप का असर नहीं होता है और मिट्टी जल्दी सूखती भी नहीं है क्योकि ये मिट्टी में नमी बनाये रखते है। नारियल के छिलकों से मिट्टी की उर्वकता में भी काफी सुधार होता है। इसलिए गर्मियों के मौसम पौधों में नारियल के छिलकों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे पौधों में नारियल के छिलकों का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले नारियल के छिलकों को पानी में 10 से 15 मिनट भिगोकर रखना है फिर छिलकों को पौधों के चारों तरफ मिट्टी के ऊपर बिछा कर रखना है ऐसा करने से पौधों की जड़ों में सीधी तेज धूप नहीं पड़ेगी और मिट्टी में नमी बने रहेगी। जिससे पौधों को बार बार ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं होगी।