इफको ने नैनो उर्वरक के प्रमोशन के लिए महाअभियान की शुरुआत की 

0
26

15 संस्थानों के साथ मिलकर 245 लाख एकड़ में छिड़काव का लक्ष्य

खाद-बीज बिक्री करने वाली सरकारी संस्था इफको 300 नमो ड्रोन दीदी और ड्रोन उद्यमियों को तैयार कर रहा है और देशभर के चयनित किसानों की 245 लाख एकड़ फसल को ड्रोन के जरिए छिड़काव करने का टारगेट रखा गया है. इफको ने इसके लिए 15 संस्थानों से हाथ मिलाया है. बता दें कि सरकार के कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल और विकास कार्यक्रम को इफको संभाल रहा है. फसलों के छिड़काव टारगेट को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में एग्रीकल्चर ड्रोन के ऑर्डर भी दिए गए हैं. लक्ष्य हासिल करने के लिए इफको ने जुलाई से नैनो उर्वरक के प्रमोशन के लिए संवर्धन महाअभियान की शुरुआत भी की है. 

इफको के अनुसार नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई 2024 से देशभर में नैनो उर्वरक संवर्धन महाअभियान शुरू किया गया है. कार्यक्रम के तहत इफको ने 200 मॉडल नैनो ग्राम समूहों (क्लस्टर) का चयन भी किया है. जिसके तहत 800 गांवों के किसानों को इफको की नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी एवं सागरिका के मूल्य (MRP) पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही इफको ड्रोन उद्यमियों को तैयार कर रही है जिन्हें 100 रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा. ताकि किसान कम दरों पर छिड़काव की सुविधा उठा सकें. 

देश के 513 जिलों में नैनों उर्वरकों का परीक्षण होगा 

नैनो उर्वरकों का खेती में प्रयोग बढ़ाने के लिए देश के 413 जिलों में नैनो डीएपी (लिक्विड) के 1270 कार्यक्रम और 100 जिलों में नैनो यूरिया प्लस (लिक्विड) के 200 परीक्षण किए जाएंगे. इफको की ओर से नैनो उर्वरकों को सहकारी समिति और अन्य बिक्री केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर नैनो उर्वरकों के लाभ के बारे में किसानों को बताया जाएगा. नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए इफको की ओर से एग्रीकल्चर ड्रोन किसानों को दिए जा रहे हैं. 245 लाख एकड़ क्षेत्र पर ड्रोन से छिड़काव के लिए 15 संस्थानों से हाथ मिलाया है. जो किसानों के खेतों में छिड़काव करेंगे. प्रत्येक खेत में छिड़काव पर 100 रुपए प्रति एकड़ का इंसेंटिव भी दिया जाएगा.

3 साल में 7 करोड़ नैनो यूरिया का इस्तेमाल हुआ 

इफको के अनुसार अगस्त 2021 से 26 जून 2024 तक इफको के जरिए बनाई गई कुल 7.55 करोड़ नैनो यूरिया और 0.69 करोड़ नैनो डीएपी का इस्तेमाल किसान कर चुके हैं. किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इफको ने वर्ष 2024-25 में 4 करोड़ नैनो यूरिया प्लस और 2 करोड़ नैनो डीएपी बोतलों के उत्पादन का टारगेट बनाया है. वहीं, 1 जुलाई से शुरू हुए अभियान के दौरान नैनो उर्वरकों की 6 करोड़ बोतलें उपलब्ध कराने की योजना है और इनका वितरण इफको की 36000 सदस्य सहकारी समितियों के जरिए किया जाएगा. 

300 नमो ड्रोन दीदी और ड्रोन उद्यमी 

इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर यूएस अवस्थी के अनुसार नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशन कैंपेन हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश से शुरू किया गया है. नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए इफको की ओर से 2500 कृषि ड्रोन किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहे हैं जिसके लिए 300 ‘नमो ड्रोन दीदी’ तथा ड्रोन उद्यमी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा कई तरह के स्प्रेयर भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसके माध्यम से किसान आसानी से अपने खेतों में नैनो उर्वरकों का छिड़काव कर सकेंगे.