त्योहारी सीजन में अधिक बिक्री की उम्मीद में FMCG और कंज्यूमर कंपनियों ने बढ़ाया उत्पादन

0
14

देश के कुछ हिस्सों में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है। खुदरा विक्रेता भी त्योहारी सीजन में अधिक बिक्री की उम्मीद में पिछले साल के मुकाबले अधिक स्टॉक मंगवा रही हैं। इससे एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और खुदरा मांग में उछाल आई है।

बिस्कुट बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स ने अपने उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की है। पिछले त्योहारी सीजन से उसने 5 से 7 फीसदी उत्पादन बढ़ाया था। पारले प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष मयंक शाह ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘रक्षाबंधन के साथ त्योहरी सीजन की शुरुआत होने के साथ ही हमें मांग में तेजी दिखने लगी है। हमें इस साल मांग में अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है।’ कोडक, थॉमसन, ब्लाउपुंक्ट और वेस्टिंगहाउस के लिए उत्पादन करने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स भी अपनी पूरी क्षमता पर उत्पादन कर रही है।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी अवनीत मारवाह ने कहा, ‘हमने अपना कुल उत्पादन 30 से 40 फीसदी बढ़ाया है और हम 100 फीसदी क्षमता पर उत्पादन कर रहे हैं। हालांकि पूरे टीवी उद्योग में 15 से 20 फीसदी वृद्धि दिख सकती है, मगर हम इस त्योहारी सीजन में करीब 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद करते हैं।’

खुदरा क्षेत्र में फैशन और परिधान की मल्टी ब्रांड चेन लाइफस्टाइल ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपनी खरीद और स्टॉक में दो अंकों में वृद्धि की है। लाइफस्टाइल के सीईओ देवराजन अय्यर ने कहा, ‘इस साल त्योहारी सीजन के साथ-साथ शादी-ब्याह की तिथियां भी अधिक होने के कारण अधिक मांग की संभावना है। इसलिए हम अधिक स्टॉक के लिए ऑर्डर बढ़ा रहे हैं।’

कोका कोला इंडिया की बिक्री पर भी इस त्योहारी सीजन का खुमार चढ़ने लगा है। कोला-कोला इंडिया के उपाध्यक्ष (भारतीय कारोबार) संदीप बाजोरिया कहते हैं, ‘बिक्री में तेजी दिखनी शुरू गई है। हम खुदरा कारोबारियों को मांग से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने में मदद कर रहे हैं।’

डिब्बाबंद पानी एवं शीतल पेय तैयार करने वाली कंपनी बिसलेरी भी मांग बढ़ने की उम्मीदों के बीच अपनी क्षमता बढ़ाने में जुट गई है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह आगामी त्योहारों को देखते हुए किस स्तर तक उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी। बिसलेरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘त्योहारों की शुरुआत होने के साथ ही लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना भी शुरू हो जाता है। त्योहारों में लोग अक्सर बाहर खान-पान करते हैं जिससे मांग एवं खपत दोनों बढ़ जाती है।’

एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया त्योहारों के दौरान नए उत्पाद एवं संस्करण उतारने पर खास ध्यान देगी। कंपनी के अनुसार इनमें दीवाली के लिए विशेष उपहार पैक भी शामिल होंगे।

त्योहारों के दौरान यह भारतीय एफएमसीजी कंपनी ग्राहकों को जोड़ने के लिए विशेष पहल कर रही हैं। कंपनी मेला, हाट, त्योहारी एवं धार्मिक जुटान आदि का आयोदन कर माध्यम से ग्राहकों से जुड़ने पर ध्यान दे रही हैं।

डाबर इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी अंकुश जैन कहते हैं, ‘प्रत्येक त्योहारी सत्र की एक खास बात होती है। इस वर्ष हमें क्विक कॉमर्स (ग्राहकों से ऑर्डर लेकर उन तक झटपट सामान पहुंचाने का कारोबार) और अन्य नए कारोबारों में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। ये कारोबार ग्राहकों तक पहुंचने के हमारे प्रयासों को मजबूती देनेका अहम हिस्सा होंगे। जैन ने कहा कि त्योहारों के दौरान बढ़ी मांग से निपटने के लिए कंपनी अपना आपूर्ति ढांचा भी चुस्त- दुरुस्त कर रही है।’