किसानों के बड़े काम आती है फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन

0
28

आज टेक्‍नोलॉजी हर सेक्‍टर में अपने जलवे दिखा रही है और कृषि क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं आ रहा है. खेती किसानी के लिए किसानों के सामने कई ऐसी मशीनों के विकल्‍प हैं जो उनके काम को आसान बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेत में बीज छिड़कने लेकर खाद मिलाने तक का काम करती है. अब जरा सोचिए कि इस मशीन से किसानों का कितना समय बचता होगा. इस मशीन को फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन के तौर पर जानते हैं और किसी भी ट्रैक्‍टर में लगाकर इसे चला सकते हैं.

फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन को किसान अपनी जरूरत के हिसाब से कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन इसका मुख्‍य इस्‍तेमाल बीजों को मिट्टी में एक समान दर से मिलाकर और नियंत्रित गहराई पर उन्‍हें बोने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इस मशीन को उर्वरक छिड़कने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

ट्रैक्‍टर से इस मशीन को जोड़ा जाता है और फिर कई तरह की फसलों के लिए इसका प्रयोग किसान करते हैं. इसे किसान गेहूं, मक्का, तिलहन, सोयाबीन, दलहन, और बाजरा जैसी

फसलों को बोने के लिए खासतौर पर इस्तेमाल करते हैं. फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन दो तरह की होती है, एक बैल से चलने वाली मशीन तो दूसरी जो ट्रैक्टर की मदद से से चलती है. क्‍या हैं इस मशीन के फायदे 

  • फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन कई तरह से फायदेमंद है और बीज और खाद छिड़काव में मददगार है. 
  • इस मशीन की मदद से बीज बोने पर उन्‍हें मिट्टी से ढकने में आसानी होती है. 
  • अगर इसकी मदद से बीज बोए जाएं तो फिर उनकी गहराई और दूरी भी एक सही स्‍टैंडर्ड पर नियंत्रित रहती है. 
  • फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन का सबसे बड़ा फायदा है कि इसका प्रयोग करने पर बीज खेत में बिखरते नहीं हैं. 
  • मशीन के प्रयोग से बीजों के अंकुरण की दर बढ़ती है और इससे फसल की पैदावार बेहतर होती है.  
  • मशीन की मदद से उर्वरक का छिड़काव पूरे खेत में होता है और इससे खरपतवारों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.  
  • फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन शुष्क जमीन के लिए ज्‍यादा फायदेमंद है.  
  • पानी में घुलने वाले उर्वरकों का समान वितरण होने से अंकुरण बढ़ता है.  
  • मशीन की वजह से पानी और उर्वरक का इस्तेमाल बेहतर तरीके से होता है.