फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर समेत पंजाब के 21 जिलों में किसानों ने 3 घंटे तक ट्रेनें रोकीं

0
9

सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने 18 दिसंबर को पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको प्रदर्शन किया. आंदोनल के तहत किसानों ने फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर समेत 21 जिलों समेत कई अन्य जगहों पर रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों पर बैठकर आवागमन रोक दिया है. नाराज किसानों ने सुनाम रेलवे स्टेशन पर चटाई बिछाकर जत्था जमा दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगह किसानों ने रेलवे ट्रैक पर तंबू भी लगा लिया है.  

आज किसानों की तरफ से 3 घंटे तक के लिए रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने सरसीनी के नजदीक अंबाला-चंडीगढ़ रेलमार्ग बंद कर प्रदर्शन किया और कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार वार्ता कर उनकी मांगें पूरी करने का काम करें.

करनाल में तैनात रही पुलिस 

हरियाणा के करनाल रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आह्वान का कोई असर देखने को नही मिला है. ट्रेनें सुचारू रूप से चलती हुई नजर आईं. वहीं, रेलवे पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करनाल रेलवे स्टेशन इंचार्ज सोहन लाल ने बताया कि पंजाब में किसानों द्वारा रेल रोको अभियान का आह्वान किया हुआ है उसको लेकर एतिहात के तौर पर एसपी रेलवे के दिशा

निर्देश पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. ट्रेनों पर कोई असर देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा अभी तक एक भी किसान रेलवे स्टेशन पर नही पहुंचा है. (इनपुट- कमलदीप)

मोगा जिले में अलग-अलग जगहों पर किसानो ने जत्थेबंदी की और मोगा रेलवे स्टेशन अजीतवाल रेलवे ट्रैक, डगरू रेलवे ट्रैक को बंद करके अपनी मांगो को लेकर केन्द्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष पदर्शन किया. इसमें पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिला किसान भी पहुंचीं. यहां पहुंचे किसान आगु राणा रणबीर सिंह ने कहा की किसान लगातार अपने मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं पर सरकार किसानों की मांग को अनदेखा कर रही है.  हमारे 12 मुख्य मांगों को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लखीमपुरीपुर में हुए हादसे में दोषियों को सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के भूख हड़ताल को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक किसानों से बात नहीं की है. जिसको लेकर आज रेलवे ट्रैक बंद किया गया है. मांग पूरी नहीं होंगी तो आगे और भी संघर्ष तेज किया जायेगा.  (इनपुट- तनमय सामंता)

अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे सरवन सिंह पंढेर

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर अमृतसर के देवीदासपुरा फाटक पर पहुंचे. यहां रेलवे ट्रैक पर भारी संख्या में किसान और ग्रामीण जुटे. महिलाओं ने रेल पटरी जाम की. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. 

फिरोजपुर में रेल ट्रैक पर बैठे किसान 

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने आज 18 दिसंबर को पंजाब के फिरोजपुर में रेलवे पटरियों पर बैठ गए हैं. यहां किसान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है.

गुरदासपुर में पटरियों पर नारेबाजी

पंजाब के गुरदासपुर में भी किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है.

सुनाम रेलवे स्टेशन पर चटाई बिछाकर बैठे 

पंजाब के संगरूर में सुनाम रेलवे स्टेशन पर किसानों के जत्थे पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन सुनाम पर किसानों ने पटरियों पर किसानों ने चटाई बिछाकर बैठे. 

इन जगहों पर रेल रोको आंदोलन 

  • जिला मोगा: जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
  • जिला फरीदकोट: फरीदकोट स्टेशन
  • जिला गुरदासपुर: प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
  • जिला जालंधर: लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
  • जिला पठानकोट: परमानंद प्लेटफॉर्म
  • जिला होशियारपुर: टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला, माहिलपुर, भंगाला
  • जिला फिरोज़पुर: मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराओं
  • जिला लुधियाना: साहनेवाल
  • जिला पटियाला: रेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन, धथलान रेलवे स्टेशन
  • जिला मोहाली: फेस 11 रेलवे स्टेशन और गांव सरसीनी रेलवे फाटक
  • जिला संगरूर: सुनाम और लहरां
  • जिला मलैरकोटला: अहमदगढ़
  • जिला मानसा: मानसा मेन, बरेटा
  • जिला रूपनगर: रेलवे स्टेशन रूपनगर
  • जिला अमृतसर: देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
  • जिला फाजिल्का: रेलवे स्टेशन
  • जिला तरनतारन: पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
  • जिला नवांशहर: बहराम
  • जिला बठिंडा: रामपुरा
  • जिला कपूरथला: हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
  • जिला मुक्तसर: मलोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here