सोयाबीन के भावों को लेकर किसानों द्वारा पंचायतों में ज्ञापन देना जारी

0
11

 संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों से 1 से 7 सितंबर सभी ग्राम पंचायतों में ज्ञापन देने के आह्वान किया गया था। इसी कड़ी में क्षेत्र की कई पंचायतों में किसानों द्वारा सरपंच व सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए ।

क्षेत्र की जिन पंचायतों के  नाम ज्ञापन दिए  गए  हैं  इनमें  पितावली, बेगंदा,  हरनासा, चांदेर , बरोदा पंथ,नेवरी,,नांद्रा , चटवाड़ा, मुरादपुरा, बसांद्रा,खड़ी,लिंबोदापार , अटावदा, सुनाला , जम्मोडी हप्सी, बलौदा टाकून, पाल कांकरिया, रतनखेड़ी,बेटमा  नैनौद  शामिल हैं। यहाँ किसानों  द्वारा सरपंच व पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सोयाबीन के भाव 8000 क्विंटल किए जाने की मांग की गई ।

 दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर  हातोद गौतमपुरा एवं बेटमा द्वारा किसानों को लेकर देपालपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  सौंपा।  ज्ञापन में  सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8000  करने ,आडी पड़ी हुई एवं बिना फली की  सोयाबीन का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा  दिए जाने ,घरेलू बिजली के बिल अत्यधिक दिए जा रहे हैं उन्हें माफ  करने  एवं दलित एवं आमजनों पर हो रहे अत्याचारों के दोषियों पर कार्रवाई  की मांग की गई।  किसानों द्वारा  महाराणा प्रताप एवं भागीरथ सिलावट  की  प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला संघ अध्यक्ष श्री राधेश्याम पटेल, इंदौर दूध संघ अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल ने संबोधित कर किसानों की  मांगों को रखा। कार्यक्रम में, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष ठाकुर, श्री प्रकाश जैन, श्री राजेश बड़वाया श्री कृपाराम सोलंकी, श्री मिथिलेश जोशी,  ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतीश पटेल व कई किसान मौजूद थे।