फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन कृषि उत्पाद बेंचकर किसान भाई लाखों कमायें

0
19

फ्लिपकार्ट क्या है ? फ्लिपकार्ट एक भारतीय मल्टीनेशनल ई कामर्स कम्पनी है | इसका मुख्य कार्यालय बंगलौर में है | जिसमें भारतीय प्रतिष्ठानों के विभिन्न उत्पादों लिस्टिंग,प्रमोशन व विज्ञापन कर उपभोक्ताओं के आर्डर पर नियत समय पर डिलेवरी करती है | इसकी स्थापना सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल ने मिलकर सन 2007 में की थी |

फ्लिपकार्ट क्या है ? 

फ्लिपकार्ट एक भारतीय मल्टीनेशनल ई कामर्स कम्पनी  है | इसका मुख्य कार्यालय बंगलौर में है | जिसमें भारतीय प्रतिष्ठानों के विभिन्न उत्पादों  लिस्टिंग,प्रमोशन व विज्ञापन कर उपभोक्ताओं के आर्डर पर नियत समय पर डिलेवरी करती है | इसकी स्थापना सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल ने मिलकर सन 2007 में की थी | फ्लिपकार्ट के पास आज लगभग 33000 कर्मचारी हैं जो फ्लिपकार्ट के लिए क्लाउड कम्यूटिंग , प्रोडक्ट लिस्टिंग व लेबलिंग,पकेजिंग,व डिलेवरी का काम करते हैं | फ्लिपकार्ट के पास आज 7,50,00000 से अधिक उपभोक्ता हैं | हर माह फ्लिपकार्ट लगभग 80,00000 लाख शिपमेंट अपने उपभोक्ताओं के पास सफलतापूर्वक डिलीवर करता है | भरत के सभी छोटे-बड़े शहरों को मिलाकर लगभग 1000 से भी ज्यादा शहरो में इसका व्यवसाय फैला है |

फ्लिपकार्ट के SELLER कैसे बने ?

किसान भाइयों फ्लिप कार्ट पर उत्पाद बेंचने के लिए SELLER बनना पड़ता है जिसके लिए उत्पाद विक्रेता को पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है | फ्लिपकार्ट सेलर पंजीकरण के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ व उनकी सॉफ्ट प्रतियाँ होनी चाहिए | जिन्हें फ्लिप कार्ट के पंजीकरण पोर्टल द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार प्रस्तुत करना होगा |

फ्लिप कार्ट पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज़ –

फ्लिपकार्ट पर सेलर रजिस्ट्रेशन हेतु वांछित दस्तावेजों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है-

1.      व्यक्तिगत/व्यसायिक पते व पहचान से जुड़े दस्तावेज़

2.      व्यवसायिक दस्तावेज़

3.     बैंक से जुड़े दस्तावेज

1 – व्यक्तिगत पते से जुड़े दस्तावेज़-

·         आधार कार्ड

·         पैन कार्ड

2- व्यवसायिक दस्तावेज –

·         VAT/TIN नम्बर

·         जीएसटी नम्बर

बैंक से जुड़े दस्तावेज –

·         खाताधारक का नाम

·         बैंक का नाम

·         खाता संख्या

·         IFSC कोड

·         एक कैंसिल चेक

फ्लिप कार्ट सेलर के लिए कैसे पंजीकरण करें पूरी पक्रिया जाने स्टेप बाई स्टेप : 

फ्लिपकार्ट पर सेलर हेतु पंजीकरण हेतु दिए गये वेबसाईट https://seller.flipkart.com/  लिंक पर सीधे क्लिक कर जाएँ |

लिंक पर क्लिक करते ही फ्लिपकार्ट का पोर्टल खुलेगा जिस दाहिनी तरफ इमेल आईडी व मोबाइल नम्बर भरकर Start selling पर क्लिक कर दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए पंजीकरण पूरा करें |

पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट की वेबसाईट पर लिस्टिंग कर सकते हैं जो फ्लिपकार्ट की अधिकारिक वेबसाईट पर ग्राहकों के लिए प्रदर्शित हो जाते हैं जिन्हें ग्राहक आर्डर कर खरीद सकते हैं | साथ ही डेबिट क्रेडिट तथा नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं |

फ्लिपकार्ट के साथ अपना बिजनेस शुरू करने से पहले जाने यह जरुरी बातें –

·         उत्पाद विक्रेता अपने उत्पाद की कीमत स्वयं निर्धारित करेगा | अर्थात किसान भाई अपने उत्पादों का मूल्य निर्धारण स्वयं कर सकते हैं | फ्लिपकार्ट के माध्यम से उत्पाद बिक्री के बाद विक्रेता से कमिशन शुल्क ,शिपिंग शुल्क Shipping Fee, कलेक्शन शुल्कव सर्विस चार्जइत्यादि फ्लिपकार्ट वसूलेगी इसलिए विक्रेता अथवा किसान भाई उत्पाद के मूल्य निर्धारण इन बातों को ध्यान में रखकर करें

·         किसान भाइयों को GST Registration कराना अति आवश्यक है बिना जीएसटी नम्बर के सिर्फ किताबें ही बेंची जा सकती है |

·         उपभोता द्वारा फ्लिपकार्ट पर किये गये ऑर्डर की डिलेवरी 1 से 2 हफ्ते बाद SELLER Payment Settlement किया जाता है | जो विक्रेता के राष्ट्रीयकृत बैंक में NEFT National Electronic Fund Transfer के माध्यम में खाते में ट्रांसफर होगी |

·         किसान भाई ध्यान रखें यदि कोई फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपभोक्ता द्वारा खरीदा जाता है इसकी सूचना पंजीकृत मोबाइल अथवा इमेल के माध्यम से मिल जाएगी | किसान भाई अपने उत्पादों पर अच्छी तरह लेबलिंग कर प्रतिष्ठान का पता फिक्स कर दें जिससे फ्लिपकार्ट के लोगिस्टिक पार्टनर  प्रोडक्ट कलेक्शन कर उपभोक्ता के पास शिपमेंट जल्दी से डिलेवर कर सकें |

Seller Protection Fund  प्रणाली –

फ्लिपकार्ट एक ई कामर्स की प्रतिष्ठित कम्पनी है | फ्लिपकार्ट के साथ बिजनेस कर रहे Seller अथवा विक्रेता के अधिकारों की सुरक्षा व व्यवसायिक सुरक्षा व विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए Seller Protection Fund (SPF) प्रणाली विकसित की है | जिसके अंतर्गत उपभोक्ता किये गये धोखाधड़ी व फ्लिपकार्ट के लोगिस्टिक पार्टनर के द्वारा किये गये अनियमिता व धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं | उदाहरण के लिए उत्पाद विक्रेता द्वारा पैकेज्ड उत्पाद को शिपमेंट डिलेवरी के बाद क्षतिग्रस्त कहकर रिटर्न किया जाता है जबकि उसकी लोगिस्टिक पार्टनर के कलेक्शन के समय उत्पाद क्षतिग्रस्त नही था ऐसे में वांछित साक्ष्यों के साथ विक्रेता SPF में शिकायत कर सकता है | इसके अतिरक्त वास्तविक उत्पाद से प्रत्स्थापित अथवा रिप्लेसमेंट मामले में भी विक्रेता SPF प्रणाली में शिकायत कर मुआवजा प्राप्त कर सकता है |

सम्पर्क – 

किसी भी समस्या के लिए विक्रेता https://seller.flipkart.com/ पर इमेल कर सकते हैं |