अच्छे मॉनसून के अनुमान से FMCG क्षेत्र की उम्मीद बढ़ी

0
24

इस साल देश में अच्छे मॉननसून के स्काईमेट के पूर्वानुमान से दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की कंपनियों को प्रसन्न होने की वजह मिली है क्योंकि उन्हें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त 25 बेहतर रहने की उम्मीद है।इस क्षेत्र में पहले से ही ग्रामीण मांग में तेजी का रुख दिख रहा है, जो पिछले साल बारिश की वजह से ज्यादातर अवधि में पिछड़ रहा था। इसका असर ग्रामीण मांग पर भी पड़ा था।

नीलसनआईक्यू ने कहा था कि देश भर में सकारात्मक खपत की वजह से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उद्योग की बिक्री में 6.4 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

रिसर्च फर्म ने कहा कि इस तिमाही में उद्योग की मूल्य वृद्धि छह प्रतिशत रही। हालांकि देश भर में पिछली तिमाहियों की तुलना में एफएमसीजी क्षेत्र में खपत वृद्धि में नरमी आई है।उसने कहा कि इस तिमाही के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की खपत में मामूली गिरावट के साथ बिक्री वृद्धि में तिमाही आधार पर मंदी आई है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में यह गिरावट अधिक स्पष्ट है।

शेविंग क्रीम की सबसे बड़ी कंपनी वी-जॉन के मुख्य कार्य अधिकारी विमल पांडे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हालांकि वित्त वर्ष 24 में अधिकांश ग्रामीण मांग पर असर पड़ा था, लेकिन बाद में सुधार हुआ है।मौजूदा वित्त वर्ष निश्चित रूप से पिछले साल की तुलना में बेहतर नजर आ रहा है। हम इस साल ग्रामीण बाजार से दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस सुधार का एक बड़ा हिस्सा खरीफ की उपज के बाद देखा जाएगा। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी अच्छे मॉनसून की उम्मीद से उत्साहित है।