*किसानों के हित की हर संभव रक्षा करेगी डॉक्टर मोहन यादव सरकार* 

0
40

*आठवीं बार भी मध्य प्रदेश जीतेगा कृषि कर्मण अवार्ड* 

*एग्रो इंडिया से विशेष मुलाकात में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने किसानों को दिलाया भरोसा* 

*भोपाल।(मनीष काबरा)। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि किसानों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर मोहन यादव सरकार किसान हितैषी सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसान की दशा और दिशा सुधारने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश सहित सभी सरकारों को निर्देश दिया है कि किसानों के हित में जितना भी संभव हो वह काम किया जाए ।कृषि मंत्री भोपाल में अपने निवास पर एग्रो इंडिया से विशेष बातचीत  में सवालों के जवाब दे रहे थे ।*

कृषि मंत्री जी ने कहा कि मोहन यादव सरकार में किसानों का पूरा सम्मान रखा जाएगा । प्रधानमंत्री मोदी जी भी चाहते हैं कि किसानों को हर तरह की सहूलियत दी जाए । उनका किसानों पर विशेष फोकस है तथा उन्होंने मध्य प्रदेश सहित सभी सरकारों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के हित में अच्छा से अच्छा जो कर सके वह करें । समर्थन मूल्य पर खरीदी के सवाल पर श्री कंसाना का कहना था कि समर्थन मूल्य तो छोटी बात है नरेंद्र मोदी की सरकार देश में और मोहन यादव सरकार प्रदेश में किसानों की दशा और दिशा सुधारने के लिए विशेष प्रयासरत है । आपने कहा कि मैं भी किसान हूं और किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझता हूं, इसलिए हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव काम करेगी । गेहूं की सरकारी खरीद और उपार्जन में किसानों को आ रही दिक्कतों के बारे में कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है और यदि कहीं खरीदी में किसानों को परेशानी आ रही है , तो उसका निराकरण किया जाएगा । कुछ जगह से शिकायतें आई है जिनका निराकरण किया जाएगा।मने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्वालिटी के मान से देखकर खरीदी की जाए । गिला और खराब गेहूं, दागी गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। बाकी सभी खरीदा जा रहा है । जितना लक्ष्य गेहूं खरीदी का है इस वर्ष उससे ज्यादा खरीदी की जाएगी।

 श्री कंसाना ने कहा कि किसानो की बदौलत ही मध्यप्रदेश ने सात बार कृषि कर्मण अवार्ड जीता है , आठवीं बार भी मध्यप्रदेश यह अवार्ड जीतेगा । कृषि कर्मण अवार्ड के लिए मध्यप्रदेश के सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्री तुलसी सिलावट को बधाई देते हुए कृषिमंत्री जी ने कहा कि प्रदेशमें सिंचाई की सुचारू व्यवस्था होनेके कारण हम लगातार यह अवार्ड जीत रहे हैं और आठवीं बार भी जीतेंगे । 

आपने एग्रो इंडिया के माध्यम से प्रदेश के किसानों को विश्वास दिलाया की मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार खेती को लगातार बढ़ावा देगी। किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 हाल ही में मंदसौर मंडी में लहसुन किसानों और सनावद मंडी में काबुली चने के किसानों के भुगतान में आ रही दिक्कतों के बारे में आपने कहा कि निश्चित रूप से अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है । मंडी समिति को निर्देशित किया जाएगा कि वह किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की कोताही  ना बरतते हुए  ₹200000 तक उपज का नगद भुगतान उसी दिन कराया जाए । इस संबंध में जल्द ही मंडी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा और जिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ है उनके भुगतान की भी व्यवस्था कराई जाएगी ।

पिछले 11 वर्षों से लगातार इंदौर से प्रकाशित हो रही एग्रो इंडिया पत्रिका की जानकारी देने पर श्री कंसाना ने कहा कि वाकई में मध्य प्रदेश में किसानों की पत्रिका की बड़ी जरूरत है और अब इसे पाक्षिक किया जा रहा है यह और भी खुशी की बात है । आपने इसके लिए एग्रो इंडिया परिवार को अपनी ओर से और मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी है ।

 जब एग्रो इंडिया ने मध्य प्रदेश में जैविक खेती के बढ़ते रकब की ओर आपका ध्यान दिलाया तो उन्होंने कहा कि जैविक खेती अच्छी बात है और इससे सरकार को कोई नुकसान नहीं है हमारी सरकार जैविक खेती को और बढ़ावा देगी तथा इसका रकबा किस तरह बड़े इसको लेकर योजना बनाई जाएगी।