लखनऊ में जिला किसान उत्सव, किसानों को मिली खेती में नवाचारों की जानकारी

0
20

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जिला किसान उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया. कृभको, IoTechWorld और सोमानी सीडज़ द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम उद्योग विशेषज्ञों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है, जहाँ वे आपस में जुड़ कर ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं और किसानों को सशक्त बनाने और ग्रामीण बाजारों तक उनकी पहुंच में सुधार करने के उद्देश्य से अभिनव समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं. उत्सव में क्षेत्र के लगभग 250 किसानों ने भाग लिया और आधुनिक कृषि पद्धतियों और प्रौद्योगिकियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की.

 कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद पिहू द्विवेदी ने गणेश वंदना और भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी. स्वागत भाषण कृभको के मार्केटिंग मैनेजर जगदीश नारायण सचान ने दिया. कृषि जागरण के सोशल मीडिया और विशेष पहल के महाप्रबंधक निशांत कुमार टाक ने पूरे दिन कार्यक्रम का संचालन किया.

जिला किसान उत्सव में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तर प्रदेश के लेमन मैन के नाम से मशहूर आनंद मिश्रा, लखनऊ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, लखनऊ मंडल के कृषि उपनिदेशक अनिल कुमार यादव, IoTechWorld के प्रशांत कुमार, गोसेवा आयोग, लखनऊ के सचिव डॉ. प्रतीक सिंह, सोमानी सीड्ज़ के शंभू यादव, कृषि वित्त सहयोग के परियोजना निदेशक केबी सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश और कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक शामिल थे. उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को बहुत मूल्यवान बना दिया, जिससे भाग लेने वाले किसानों को कृषि उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन मिला.

चर्चाओं में स्मार्ट खेती, फसल सुरक्षा, कृषि में ड्रोन का उपयोग और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया. कृभको और सोमानी सीडज़ ने किसानों को कृषि में सर्वोत्तम प्रथाओं/समाधानों के बारे में शिक्षित करने के लिए स्टॉल लगाए, जबकि IoTechWorld ने उन्नत ड्रोन का प्रदर्शन किया जो किसानों को उनकी खेती की गतिविधियों में मदद कर सकते हैं.

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव, एक समूह फोटोग्राफ और प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रगतिशील किसानों को कृषि में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.