डिजिटल मार्केटिंग:12वीं पास, 12 हफ्ते में शुरू कर सकते हैं बड़ी कमाई

0
28

क्या आपने हाल ही में 12वीं पास की है या परीक्षा दी है और अब आपको आगामी कॅरिअऱ की चिंता है। तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतरीन कॅरिअर विकल्प हो सकता है।बड़ी बात ये है कि इस क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए आपको किसी बड़ी डिग्री की भी आवश्यकता नहीं है। हाल ही में NSSO द्वारा किये गए एक सर्वे में सामने आया है कि 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं में 100 में केवल 27.5 प्रतिशत युवा ही डिजिटली स्किल्ड हैं। बाकी 72.5 प्रतिशत युवाओं को डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है।जबकि कॉरपोरेट सेक्टर की 90 प्रतिशत नौकरियों पर डिजिटली स्किल्ड युवाओं को ही प्राथमिकता मिलती है। अगर आपके पास डिजिटल स्किल होगी तो आप भी कॉरपोरेट सेक्टर की इन बेहतरीन जॉब्स पर आवेदन कर सकेंगे।देश के जाने में स्किल+जॉबटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA ने खास 12वीं पास युवाओं के लिए Professional Certification In Digital Marketing Programme लांच किया है।जिसमें हम 12वीं पास युवाओं को सिर्फ 3 हफ्ते में कॉरपोरेट सेक्टर की बेहतरीन नौकरियों के योग्य बनाते हैं। अब तक सफलता में दाखिला लेने वाले सैकड़ों 12वीं पास युवाओं को बड़ी कंपनी में बेहतरीन जॉब हासिल हो चुकी है।साथ ही अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो भी आप इस प्रोग्राम में रजिस्टर कर ग्रेजुएशन के साथ साथ आमदनी के योग्य बन सकते हैं।सफलता से ये सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करने वाले सैकड़ों युवाओं को ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में ही नौकरी हासिल हुई है। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सिर्फ 12 हफ्तों में बड़ी कमाई की ओर कदम बढ़ाएं।

12वीं पास युवा जिन्हें मिली बड़ी नौकरी

1- रामपुर के Durvesh को सफलता के डिजिटिल मार्केटिंग कोर्स से “ब्लिस मारकॉम” में पहली नौकरी मिल गई।

2- मेरठ की Kritika Singhal को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से “ग्लोबल वेब सॉल्यूसन्स” में पहली जॉब हासिल हुई।

3- हापुड़ की Kunika Tyagi को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से “क्यूरियो” ग्रुप में पहली नौकरी हासिल हो गई।  

4- सिंकदराबाद के Gagan Kakkar को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से “डेलवेंस” कंपनी में पहली जॉब मिली।

आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग

1-भारी डिमांड

2-हाई पेइंग जॉब्स

3-फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री

4-बेटर जॉब सिक्यूरिटी

5-मल्टीपल जॉब ऑप्शन

6-जॉब के लिए डिग्री जरूरी नहीं

7-वर्क फ्रॉम होम का मिलता है विकल्प

8-दर्जनों टूल्स सीखकर 3 महीने में बनेंगे एक्सपर्ट 

प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के नये बैच 1 मई 2024 से शुरू किये जा रहे हैं। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 25 अप्रैल को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी।  दाखिला लेने वाले युवा कोर्स की फीस आसान किश्तों में जीरो प्रतिशत ब्याज पर अदा कर सकते हैं।


इन शहरों में रहने वाले युवा यहां काल करें 

  • रायबरेली 9415171179
  • हल्द्वानी 7895701331
  • वाराणसी 7905375651
  • पंजाब 9814817104
  • हिमाचल प्रदेश 9599574685
  • गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
  • जयपुर – 8690276764
  • बारन – 9928454505
  • सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।