फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान तरीकें

0
15

अच्छी फसल के लिए जरूरी है की जिस जमीन पर आप खेती करते हैं वह अधिक उपजाऊ हो. रोटावेटर, कल्टीवेटर और ट्रैक्टर से भूमि सुधार किया जाता है. मशीनों की सहायता से अपनी जमीन को खेती योग्य बनाएं.

फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान तरीकें, होगा मुनाफ़ा ही मुनाफा

फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान तरीकें, होगा मुनाफ़ा ही मुनाफादेश में आधी से ज्यादा आबादी किसानों की है. ऐसे किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए कई तरीके अपनाएं जाते हैं. यदि आप भी किसान हैं तो आप हम आपको ऐसे 10 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप भी अपनी फसलों के उत्पादन को बढ़ा सकते हैं.

फसलों के उत्पादन में कैसे करें वृद्धि

भूमि सुधार के तरीकों को अपनाएं

अच्छी फसल (Agricultural Productivity) के लिए जरूरी है की जिस जमीन पर आप खेती करते हैं वह अधिक उपजाऊ हो. रोटावेटर, कल्टीवेटर और ट्रैक्टर से भूमि सुधार किया जाता है. मशीनों की सहायता से अपनी जमीन को खेती योग्य बनाएं. जिससे खेत समतल हो, मिट्टी भुरभुरी बने और खेती करना आसान हो जाए.

अंतर रोपण तकनीक का करें इस्तेमाल

खेती के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे एक ही समय में कई फसलों का उत्पादन किया जा सकता है. कई ऐसी फसलें हैं, जिन्हें एक साथ उगा सकते हैं. ताकि फसलों का अच्छा उत्पादन हो और किसानों को बेहतर मुनाफ़ा मिल सके. जैसे गन्ने के साथ दलहन, तिलहन की फसलें भी उगाई जा सकती है. लेकिन ज्वार के साथ गन्ने की खेती नहीं की जा सकती. इसलिए किन फसलों को साथ में नहीं उगा सकते इसकी भी किसानों को जानकारी होनी चाहिए.

कम स्थान पर अधिक पौधों का रोपण

पौधों को जितना हो सके सघनता से लगाए. इससे ज्यादा से ज्यादा पौधे रोप जा सकते हैं. जितना ज्यादा दूरी पर पौधे लगाते हैं उतनी जमीन खाली रहती है. लेकिन पास-पास पौधे लगाने से ज्यादा पौधे लगाए जा सकते हैं और इससे किसानों को ज्यादा मुनाफा भी होता है.


फसल चक्रण

मिट्टी की उर्वरकता में सुधार के लिए फसल चक्रण का ध्यान रखें. इससे भी फसलों का अच्छा उत्पादन होता है और किसानों को मुनाफा भी बढ़ता है.

बेड या ऊंची क्यारियां का करें इस्तेमाल

खेती के लिए पहले अपने खेतों में ट्रैक्टर की सहायता से पंक्तियों को तैयार करें. क्यारियों में एक ही चौड़ाई की क्यारियों में पौधों का रोपण करें. बेड और ऊंची क्यारियां बनाकर फसलों की उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है.


पौधों का सही से करें चुनाव

जब भी फसल का चुनाव करें तो आपके क्षेत्र के मौसम के अनुरूप करें. यदि आपके क्षेत्र में गर्मी ज्यादा होती है तो ऐसी फसलों का चुनाव करें जो गर्मी सहन करने की क्षमता रखती हो.

जल प्रबंधन की हो बेहतर व्यवस्था

यदि आप अपने खेतों में फसल उत्पादन को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए खेतों में बेहतर जल प्रबंधन जरूरी है. खेतों में पानी की मात्रा ज्यादा न हो और न ही कम हो. इसके अलावा सिंचाई के सही तरीकों का इस्तेमाल करें. सिंचाई की स्प्रिंकलर, ड्रिप तकनीक का इस्तेमाल करें. जिससे की पानी की बचत की जा सकती है.

जल निकासी का करें प्रबंधन

खेतों में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. फसलों में जल भराव की स्थिति न बने इसकी आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी.

अच्छी क्वालिटी के बीजों का इस्तेमाल

अपने खेतों में जितनी अच्छी गुणवत्ता के बीजों का इस्तेमाल करते हैं उतना अच्छा फसलों का उत्पादन होता है. हमेशा उन्नत किस्म के बीजों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

कीटों और रोगों से फसलों का करें संरक्षण