कृषि, ग्रामीण विकास, खेती-किसानी,किसान उत्पादक संगठन(एफपीओ),स्वंयम सहायता समूह , फूड प्रोसेसिंग, सहकारिता और पंचायत तथा इनसे जुड़े उद्योगों की प्रतिनिधि पाक्षिक समाचार पत्र “एग्रो इंडिया” का 2013 से इंदौर से सफल प्रकाशन हो रहा है । पिछले 11 वर्षों से नियमित प्रकाशित होकर एग्रो इंडिया ने न केवल मध्य प्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात,आंध्र, तेलंगाना और झारखंड में अपना प्रसार क्षेत्र बना ग्रामीण भारत की यह प्रतिनिधि पत्रिका बन गई है । अभी तक इसका प्रकाशन मासिक रूप से हो रहा था , अभी तक इसका प्रकाशन मासिक रूप से हो रहा था , प्रसार संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि कर ज्यादा से ज्यादा कृषको एवम कृषि आदान से जुड़े व्यवसाइयों तक माह में दो बार पहुचने हेतु हम इसे पाक्षिक अखबार के रूप में लोकार्पित करने जा रहे है ।
रामस्वरूप मंत्री, सम्पादक
श्री रामस्वरूप मंत्री एग्रो इंडिया के सम्पादक है व विगत ४० वर्षों से मध्य्प्रदेश में पत्रकारिता में सक्रिय है व कई प्रमुख पत्र पत्रिकाओं, समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्री मंत्री किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी कलम के साथ साथ मैदानी रूप से भी आवाज़ उठाते रहे है। मो न : 7999952909
विजय ओसवाल , प्रबंध सम्पादक
एमएससी(हार्टिकल्चर),एमबीए(मार्केटिंग),बीएससी(एग्रीकल्चर) करने के बाद देश की जानी-मानी निजी क्षेत्र की फर्टिलाइजर कंपनी में 12 वर्ष तक मार्केटिंग करने के पश्चात देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी में 10 वर्ष फसल उत्पादन से लगाकर तेल निर्माण तक का काम काज सभाला । 7 साल का शैक्षणिक अनुभव, 30 साल का व्यवसायिक अनुभव होने के साथ ही समाज सेवा की कई संस्थानों से विभिन्न पदों पर रहते हुए सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं । आप गणेश मंदिर वासनालय समिति, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, सीड एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश, जैन श्वेतांबर तिलकेश्वर पार्श्वनाथ युवा सघ, परिवर्तन म्यूजिक एंड वेलफेयर संस्थान, एल्युमिनी एसो.आफ हॉर्टिकल्चर, मंदसौर, एल्युमिनी एसो.आफ कृषि कॉलेज इंदौर ,और राजनीतिक संगठनों में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं । मो न : 7024130415