20 देशों में बिकेंगे भारतीय कीटनाशक प्रोडक्ट

0
34

दिग्गज कंपनी धानुका ने वैश्विक एग्रोकेमिकल कंपनी बायर के साथ करार किया

लैटिन अमेरिकी और यूरोपीय देशों समेत दुनियाभर के 20 देशों में भारतीय कीटनाशकों की बिक्री होगी. फसलों के लिए कीटनाशक बनाने वाली दिग्गज कंपनी धानुका ने वैश्विक एग्रोकेमिकल कंपनी बायर के साथ करार किया है, जिसके तहत फसलों में होने वाले कीटों की रोकथाम के लिए प्रोडक्ट बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स इप्रोवालिकार्ब और ट्रायडिमेनॉल के अंतरराष्ट्रीय राइट्स हासिल कर लिए हैं. बता दें कि इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को वैश्विक कृषि इनपुट सॉल्यूशन देने वाली कंपनी बायर ने ईजाद किया है. धानुका इस करार से भारत और वैश्विक बाजारों में अपनी प्रेजेंस को मजबूत करेगी.

धानुका का बायर से राइट्स के लिए समझौता 

भारत की अग्रणी कृषि इनपुट कंपनियों में से एक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक्टिव इंग्रेडिएंट्स इप्रोवालिकार्ब और ट्रायडिमेनॉल के अंतर्राष्ट्रीय अधिकार प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस अधिग्रहण के साथ धानुका की योजना भारत सहित लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों के साथ ही 20 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की है. इन प्रोडक्ट को कृषि क्षेत्र की वैश्विक कंपनी बायर एजी ने विकसित किया था. यह साझेदारी धानुका को वैश्विक बाजार विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. 

20 से अधिक देशों में बिकेंगे प्रोडक्ट 

बायर के साथ करार के जरिए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड को 20 से अधिक देशों में इप्रोवालिकार्ब और ट्रायडिमेनॉल की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री के सभी अधिकार मिलेंगे. इस लेनदेन में धानुका मेलोडी डुओ, मेलोडी कॉम्पैक्ट, मेलोडिका और अन्य सब ब्रांड के वैश्विक अधिकार भी हासिल करेगा. समझौते के हिस्से के रूप में धानुका को बिना रोकटोक सर्विसेज जारी रखने का अधिकार भी मिलेगा. इससे वैश्विक स्तर पर किसानों और ग्राहकों के लिए कोई समस्या नहीं होगी. इसके अलावा धानुका गुजरात के दाहेज में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए कम से कम एक प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में भी करेगी. 

क्या हैं आईप्रोवालिकार्ब और ट्रायडिमेनोल 

  1. आईप्रोवालिकार्ब कार्बोक्सिलिक एसिड एमाइन (सीएए) वर्ग से कवकनाशी है. इसका इस्तेमाल आलू और अंगूर समेत बागवानी फसलों में ओमीसाइसेट्स कीटों के चलते होने वाली बीमारी के प्रबंधन के लिए किया जाता है.
  2. ट्रायडिमेनॉल एक जाना माना कवकनाशी प्रोडक्ट है. इसका इस्तेमाल अनाज और कपास के लिए बीज उपचार में सिंगल फॉर्मूलेशन के रूप में किया जाता है. इसके अलावा कॉफी में प्री-मिक्स के रूप में उपचार में इस्तेमालल किया जाथा है. ट्रायडिमेनॉल एक कवकनाशी है जो विभिन्न रोगों को नियंत्रित करता है.
  3. मार्केट हिस्सेदारी बढ़ेगी – सीईओ 

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक हर्ष धानुका ने कहा कि धानुका, बायर एजी के साथ इस यात्रा पर निकलने के लिए उत्साहित है. क्योंकि हम इन प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं. यह समझौता न केवल हमारी बाजार उपस्थिति को मजबूत करता है, बल्कि दुनिया भर के ग्राहकों को असाधारण प्रोडक्ट और सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि धानुका इस करार से भारत और वैश्विक बाजारों में अपने प्रोडक्ट बेचकर टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों में तेजी लाकर मार्केट प्रेजेंस को मजबूत करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here