10 बैंकों की सेविंग स्कीम्स का उठाएं लाभ, यह बैंक दे रहे 9 फीसदी से अधिक का ब्याज

0
21

अगर आप बचत करने की सोच रहे हैं तो आपको 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग स्कीम्स में पैसा इनवेस्ट करना चाहिए. क्योंकि, यह 10 बैंक अपने निवेशकों को 9 फीसदी से भी अधिक की ब्याज दर देकर मोटा मुनाफा बनाने का अवसर दे रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स का टेन्योर 365 दिन से 2 साल तक के लिए रखा गया है. सीनियर सिटीजन को निवेश करने पर हाईएस्ट ब्याज दरों का फायदा मिलेगा.  

स्मॉल फाइनेंस बैंक में इंश्योर्ड होती है 5 लाख रकम

सावधि जमा यानी तय समय के लिए पैसा निवेश करने की स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्हें 9 फीसदी से भी अधिक की दर से ब्याज का लाभ मिलता है. वहीं, एफडी निवेश गारंटी रिटर्न का वादा करता है, इससे पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता है. स्मॉल बैंकों में एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है और 5 लाख रुपये तक की रकम आरबीआई के नियमों के तहत इंश्योर्ड होती है. 
10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों की सूची सर्वाधिक ब्याज दर और एफडी टेन्योर के साथ  

  1. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 18 महीने के टेन्योर की एफडी पर 8.50 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. 
  2. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 444 दिन के टेन्योर पर 9.00 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 
  3. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम टेन्योर पर 8.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. 
  4. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 750 दिन के टेन्योर की एफडी पर 9.21 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 
  5. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 365 दिन के एफडी टेन्योर पर 9.00 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 
  6. नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 555 दिन और 1111 दिन के टेन्योर पर 9.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. 
  7. सूर्योदय लघु वित्त बैंक 2 वर्ष और 1 माह के टेन्योर पर 9.25 फीसदी ब्याज दर एफडी पर दे रहा है. 
  8. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 15 महीने के टेन्योर पर एफडी निवेशकों को 9.00 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है.  
  9. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन के टेन्योर पर 9.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 
  10. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 वर्ष से 3 वर्ष के टेन्योर की एफडी पर 9.10 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 
  11. 1 लाख जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

अगर सीनियर सिटीजन 3 साल के लिए 1,00,000 रुपये  9.10 फीसदी की ब्याज दर पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में लगाते हैं तो उन्हें गारंटी रिटर्न के रूप में जमा मूलधन 1,00,000 रुपये के साथ 30,989 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. ध्यान दें कि एफडी सुरक्षित निवेश है और गारंटी रिटर्न मिलता है.