एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बाजार में जबरदस्त ट्रैक्टर बिक्री की

0
15

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अक्टूबर 2024 में ट्रैक्टर बिक्री में लंबी छलांग लगाते हुए लगभग 20 फीसदी का बढ़ोत्तरी हासिल की है. कंपनी के अनुसार अक्टूबर महीने में 18,110 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो अक्टूबर 2023 में बिके 15,113 ट्रैक्टर यूनिट से अधिक है.  

खेती कार्यों के लिए ट्रैक्टर समेत अन्य उपकरण बनाने वाली शीर्ष कंपनियों में शुमार एस्कॉर्ट्स कुबोटा  ने घरेलू बाजार में जबरदस्त ट्रैक्टर बिक्री की है. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने बिक्री ग्रोथ में 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा रबी सीजन में कृषि कार्यों की तेज प्रगति को देखते हुए आने वाले महीनों में बिक्री आंकड़ों में और बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी. 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री 19.8 फीसदी बढ़ी 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के कृषि मशीनरी बिजनेस सेक्शन ने अक्टूबर 2024 में ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी के अनुसार अक्टूबर महीने में 18,110 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो अक्टूबर 2023 में बिके 15,113 ट्रैक्टर यूनिट की तुलना में 19.8 फीसदी अधिक है.  हालांकि, निर्यात बिक्री आंकड़ों में गिरावट आई है. अक्टूबर में कंपनी ने 271 ट्रैक्टर निर्यात किए थे, जो पिछले साल इसी अवधि में 563 ट्रैक्टर निर्यात से घटकर लगभग आधी गो गई है. 

सितंबर बिक्री आंकड़ा भी पार हुआ 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के 2024 के दौरान घरेलू बाजार में मासिक बिक्री आंकड़े देखें तो पिछले महीने सितंबर में कंपनी ने 11985 ट्रैक्टर की बिक्री आंकड़ा छुआ था. जबकि उससे पहले अप्रैल महीने में कंपनी ने 7167 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की थी. इसके बाद मई में 8232 यूनिट बिकीं और जून में 9359 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की. इसके अलावा जुलाई महीने में कंपनी ने 5346 ट्रैक्टर्स को बेचा. एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सालना आधार पर कुल ट्रैक्टर बिक्री में 1.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

इन वजहों से खूब बिके ट्रैक्टर 

अक्टूबर में बिक्री में तेज उछाल के पीछे कई कारण हैं. अक्टूबर में धनतेरस, दिवाली त्यौहारी सीजन, केंद्र की ओर से रबी फसलों के एमएसपी (MSP) में बढ़ोत्तरी की घोषणा, अच्छी मानसून और मौसम स्थितियां, अक्टूबर के साथ रबी सीजन की शुरूआत के चलते नई फसलों की तेज बुवाई जैसी वजहें बिक्री में बढ़ोत्तरी का फैक्टर बनी हैं. मौजूदा स्थितियों को देखते हुए आने वाले महीनों में भी बिक्री मजबूत रहने की उम्मीद है.