इन तरीकों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करके फ्रॉड करते हैं जालसाज

0
27

सरकार के कई प्रयासों के बाद भी साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आरबीआई के द्वारा भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जाता है. कुछ ऐसे कॉमन तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल जालसाज ज्यादा करते हैं. जिनके बारे में जानकारी हासिल करके आप भी सावधान हो सकते हैं.

तेजी से बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में लोगों की जिंदगी आसान हो गई है. कई काम घर बैठे मोबाइल और लैपटॉप के जरिये चुटकियों में पूरे हो जाते हैं. लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में भी उछाल आया है.
सरकार के कई प्रयासों के बाद भी साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आरबीआई (RBI) के द्वारा भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जाता है. कुछ ऐसे कॉमन तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल जालसाज ज्यादा करते हैं. जिनके बारे में जानकारी हासिल करके आप भी सावधान हो सकते हैं.

इन तरीकों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जालसाज

पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी बनकर कर रहे जालसाजी

जालसाजी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सायबर फ्रॉड करने वाले खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं. वे या तो आपके या आपके परिवार वालों पर गंभीर अपराध का आरोप लगाते हैं. जिसके बाद मामले को दबाने के लिए पैसे की मांग करते हैं. ये आपको या आपके किसी परिजन को गिरफ्तार करने की भी धमकी देते हैं.

इसके अलावा कस्टम अधिकारी बनकर भी जालसाज फ्रॉड करते हैं. इसके लिए वे बताते हैं कि आपके नाम पर कोई गैरकानूनी सामान जैसे ड्रग्स, हथियार आया है. जिसके लिए आपसे भारी जुर्माने की मांग की जाती है. जुर्माना नहीं देने पर आपको गिरफ्तार करने की भी धमकी दी जाती है.

अधिक रिटर्न देने का लालच देकर फ्रॉड

कई लोग शेयर बाजार में निवेश पर ज्यादा रिटर्न देने का लालच देकर फ्रॉड करते हैं. जिसके लिए फर्जी वेबसाइट का निर्माण किया जाता है. जिस पर आपको कई फर्जी पोर्टफोलियो दिखाए जाते हैं.
रिव्यू के नाम पर फ्रॉड

कई जालसाज ऑनलाइन टास्क पूरे करने के लिए कहते हैं, जिससे मोटी कमाई का लालच देकर भी जालसाजी करते हैं. फ्रॉड करने का ये तरीका बहुत कॉमन हो चुका है. जिसमें आपको वीडियो को लाइक, शेयर करने के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा सामान का रिव्यू देकर पैसे कमाने का लालच भी दिया जाता है.

आपके नाम पर भेजते हैं फर्जी पार्सल

कई अपराधी आपके घर पर पार्सल भेजते हैं. जिसमें कैश ऑन डिलीवरी की बात करके आपसे ओटीपी मांगा जाता है.