अक्सर पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले लोग वहीं नौकरी करने का चुनाव करते हैं या देश लौटकर नौकरी या बिजनेस करते हैं. लेकिन भोपाल के रहने वाले हर्षित गोधा ने ब्रिटेन से पढ़ाई करके खेती कर रहे हैं और हर साल एक करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. उन्हें लंदन में बीबीए की पढ़ाई के दौरान एवोकाडो का पैकेट को देखकर इसकी खेती करने का आइडिया आया.
इसके बाद हर्षित ने इजरायली किसानों से वहां की तकनीक से एवोकाडो की खेती सीखी. और देश में इसकी खेती की शुरुआत की. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने ‘इंडो इजरायल एवोकाडो’ कंपनी की शुरुआत की.
विदेश फल एवोकाडो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. जिसके कारण उसके ऊंचे दामों के बाद भी उसकी खूब डिमांड रहती है. इजरायली तकनीक से हर्षित ने भोपाल के पास में ही पांच एकड़ जमीन ली. वहां उन्होंने 1800 एवोकाडो के पौधे लगाकर खेती की शुरुआत की. जिसके लिए हर्षित ने अपना पुश्तैनी बिजनेस तक छोड़ दिया.
शुरुआत में आई काफी दिक्कतें
हर्षित ने शुरुआत में ही बड़ा निवेश किया था. लेकिन कोरोना के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण एवोकाडो के इजरायली पौधों का आयात 2021 में हो पाया. देरी होने के कारण जो पौधे उन्होंने इजराइल से ख़रीदे थे वे बड़े हो गए. जिसके कारण उनकी शिपिंग और ज्यादा महंगी हो गई.
जो पौधे हर्षित ने अपने पांच एकड़ के बगीचे में साल 2023 में लगाए हैं. उनमें अब फल लगने लगे हैं. हर्षित अपने खेतों में उगाए गए फलों को देशभर में कई जगह भेजते हैं. इतना ही नहीं वे पौधे भी मध्य प्रदेश के साथ ही, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और महाराष्ट्र के किसानों को बेचकर किसानों को मुफ्त में सलाह देते हैं.
हर साल कर रहे तगड़ी कमाई
वकीलों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले हर्षित का कहना है कि वे अपने बगीचों को 100 एकड़ तक बढ़ाना चाहते हैं. अभी वे हर साल लगभग एक करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं.