कीटनाशकों का छिड़काव करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल

0
20

खेती में फसल को कीटों और रोगों से बचाने के लिए किसान कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग केमिकल युक्त कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं और कई प्राकृतिक कीटनाशकों का.फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कीटों से फसल को बचाया जा सके, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सावधानी नहीं बरती गई तो इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.कीटनाशकों का छिड़काव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इससे किसानों के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े.

· कीटनाशकों का छिड़काव करते समय खुद की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें. इसके लिए चश्मे, मास्क, दस्ताने जरूर पहने साथ ही लंबी आस्तीन के कपड़े पहनने से कीटनाशकों के प्रभाव से बचा जा सकता है.· यदि पूरी सावधानी से आप कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं तो त्वचा और आंखों को इन रसायनों के प्रकोप से बचाया जा सकता है.· हमेशा उस दिशा में कीटनाशकों का छिड़काव करें जिस दिशा में हवा चल रही है. ताकि कीटनाशक की बूंद भी आपके ऊपर नहीं गिरे.· जब भी कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं तो उस समय वहां से बच्चों और पालतू जानवरों को दूर ही रखें.· कीटनाशकों का छिड़काव करने के कम से कम 24 घंटे तक उस स्थान पर किसी को जानें नहीं दें.· ज्यादा कीटनाशक का छिड़काव करने से न केवल फसल पर बुरा असर होगा बल्कि इस फसल का सेवन करने वालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.· जब भी कीटनाशकों का छिड़काव करें तब सही मायता का उपयोग करें, साथ ही उत्पाद पर दिए गए सभी निर्देशों का अच्छे से पालन करें.

 यदि गलती से कीटनाशकों के छिड़काव के दौरान त्वचा पर या आँखों में रसायन लग जाए तो उसे तुरंत ठंडे पानी से धो लें. इसके अलावा तुरंत चिकित्सीय मदद लें.