कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए मिलेगा 1.40 करोड़ का अनुदान

0
72

किसानों को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार के साथ राज्य सरकार भी हमेशा कुछ न कुछ कदम उठाती रहती है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने राज्य के छोटे व सीमांत किसानों की मदद करने के लिए कोल्ड स्टोरेज के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि यह सब्सिडी कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.राजस्थान सरकार राज्य के कृषक उद्यमी या कृषक समूह को कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए 1.40 करोड़ रुपये तक का अनुदान दे रही है. अगर आप भी सरकार की इस सुविधा का लाभ पाने चाहते हैं, तो अंतिम तिथि से पहले जल्द आवेदन करें.

राजस्थान के कृषक उद्यमी या कृषक समूह को कोल्ड स्टोरेज/Cold Storage लगाने पर अधिकतम 1 करोड़ 40 रुपये तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है. यह सुविधा किसानों को कोल्ड स्टोरेज पर राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन योजनान्तर्गत  दी जा रही है. सरकार के इस मिशन में 250 मिट्रिक टन से लेकर अधिकतम 5 हजार मिट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज को तैयार करने के लिए अनुदान दिया जाएगा.

कोल्ड स्टोरेज बनाने की इकाई लागत

अगर आप छोटे स्तर पर भी कोल्ड स्टोरेज लगवाते हैं, तो इसके लिए आपको करीब 10 -50 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है. ऐसे में सरकार ने 8 हजार रुपये प्रति मैट्रिक टन के हिसाब से अनुदान देना का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकतम 5 हजार मिट्रिन टन पर इकाई लागत का करीब 35% या अधिकतम 1 करोड़ 40 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा.

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन?

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी लगाने के लिए किसान 4 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थी आवेदन के लिए सम्बन्धित जिले के उद्यानिकी विभाग कार्यालय से संपर्क कर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.